जोमैटो टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से बड़ी कंपनी बनी:मार्केट-कैप ₹2.78 लाख करोड़ हुआ, आज सेंसेक्स में भी शामिल होगी कंपनी

ऑनलाइन फुड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो अब टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से भी बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप इन दोनों ऑटोमेकर्स से ज्यादा 2.78 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। गुरुवार (19 दिसंबर) के कारोबार के बाद BSE पर टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.73 लाख करोड़ रुपए, जबकि बजाज ऑटो का 2.50 लाख करोड़ रुपए रहा। आज सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी जोमैटो इस सफलता के बाद जौमेटो आज यानी 20 दिसंबर को सेंसेक्स में भी शामिल हो जाएगी। टॉप 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स में JSW स्टील बाहर हो जाएगी। पिछले महीने ही BSE ने इसका ऐलान किया था। एक साल में 130% रिटर्न दिया, रैक में 27वीं कंपनी बनी 2024 में जोमैटो के शेयर में उछाल ने निवेशकों की संपत्ति दोगुना से ज्यादा कर दी है। 20 दिसंबर 2023 के जोमैटो के एक शेयर का प्राइस 124 रुपए था, जो अब 286 रुपए पर पहुंच गया है। परसेंटेज रिटर्न की बात करें तो इसने 130% का रिटर्न दिया है। जुलाई, 2008 में बनी कंपनी के शेयरों ने 5 दिसंबर को 304.5 रुपए का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। मार्केट कैप में कंपनी 27वें नंबर पर है। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे, फिर नाम बदला