झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले:NICU में भर्ती थे, 37 बच्चे खिड़की तोड़कर बाहर निकाले गए

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (NICU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद हैं। कमिश्नर बोले- अंदर की तरफ से लगी आग
कमिश्नर विमल दुबे ने बताया कि अधिकांश बच्चों को बचा लिया गया है। NICU वार्ड की दो यूनिट हैं, एक अंदर और दूसरी बाहर की तरफ। आग अंदर की ओर से लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक समझ नहीं आया कि क्या हुआ। लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने जब NICU वार्ड से धुंआ निकलते देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के कर्मचारी शिशु वार्ड की तरफ भागे। रोते-बिलखते बच्चों के परिजन भी उनके पीछे-पीछे भागे। हालांकि, आग की लपटों और धुएं की वजह से कोई वार्ड में नहीं घुस पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने खिड़की का शीशा तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।