झारखंड में दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकराईं, 2 की मौत:टक्कर के बाद एक ट्रेन में लगी आग; CISF के 4 जवान भी घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

झारखंड के साहिबगंज में दो मालगड़ियों की सीधी टक्कर हो गई है। हादसा सोमवार देर रात तीन बजे हुआ है। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है। वहीं सुरक्षा में लगे CISF के 4 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक गुड्स ट्रेन पटरी पर खड़ी थी। इसी बीच उसी ट्रैक पर दूसरी गुड्स ट्रेन आ गई। इस वजह से दोनों ट्रेनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में जिन 2 लोको पायलट की डेथ हुई है, उनमें से अंबुज महतो बोकारो के रहने वाले थे। वहीं बीएस मॉल बंगाल के रहने वाले थे। घायलों का बरहेट सदर अस्पताल दोनों ट्रेनों में टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। वहीं कई बोगियां पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें… एमजीआर लाइन पर हुई घटना ट्रेन हादसे की यह घटना साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुई है। झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए ट्रेन जा रही थी। हादसा जिस लाइन में हुआ है वहां ललमटिया से फरक्का तक कोयला लेकर माल गाड़ियां चलती हैं। इनपुट : प्रवीण कुमार, साहिबगंज
—————————————–
इस खबर को भी पढ़ें…..
साहिबगंज में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया:39 मीटर दूर गिरा पटरी का हिस्सा, ट्रैक पर 3 फीट गड्‌ढा हुआ
साहिबगंज में एनटीपीसी एमजीआर रेलवे ट्रैक को बदमाशों ने बम से उड़ा दिया है। इसमें ट्रैक का 470 सेंटीमीटर टुकड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूरी जा गिरा। ब्लास्ट के बाद ट्रैक में 770 सेंटीमीटर का गैप आ गया। वहीं 3 फीट गहरा गड्‌ढा हुआ है। ब्लास्ट पिलर संख्या 40/1 के पास हुआ है। ट्रैक का टुकड़ा पिलर संख्या 39/15 पर मिला है। मामला बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा गांव के घुट्टू टोला के पास का है। पूरी खबर यहां पढ़ें…