रेलवे पैसेंजरों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रेलवे की जमीन पर बसी 48000 झुग्गियों को हटाने के आदेश को राजनीतिक पार्टियों ने अपने वोट बैंक खिसकते देख आमआदमी, भाजपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों ने इसे राजनीति का मुद्दा बना दिया है। बताया जा रहा है कि इन रेलवे किनारे बसी झुग्गियों में 12 लाख से अधिक वोटर है।
इस मामले में कांग्रेस जहां इस मामले में सलमान खान के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की है, वहीं आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने रेलवे किनारों से झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को फाड़ दिया था। बिधूड़ी ने कहा है कि भाजपा विधायक दल रेलवे की जमीन पर बसी करीब 48000 झुग्गियों के मामले को आगामी 14 सितंबर को आयोजित किये जा रहे दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में जोरशोर से उठाएगा।
उन्होंने कहा कि झुग्गी वालों के लिए करीब 50,000 मकान बनकर तैयार हैं। भाजपा इन झुग्गी वासियों को इन्हीं मकानों में बसायेगी क्योंकि इनके निर्माण पर हुए खर्च का 50 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार ने दिया है।
बिधूड़ी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक उन तमाम मुद्दों को भी जोरशोर से उठाएंगे जिनको लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी लगातार आंदोलन करती रही है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल वाजपेयी, अभय वर्मा तथा जितेंद्र महाजन भी उपस्थित थे।