एक्शन हीरो के रूप में पहचान बनाने के बाद टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। बिग बैंग म्यूजिक के साथ मिलकर हाल ही में उन्होंने अपना पहला गाना ‘अनबिलिवेबल’ रिलीज किया है। जिसका म्यूजिक वीडियो भी सामने आ चुका है और इसका निर्देशन लंबे समय से उनके साथी रहे पुनीत मल्होत्रा ने किया है।
गाने और संगीत को लेकर अपने विचारों के बारे में टाइगर ने कहा ‘मैं हमेशा से खुद की धुन पर गाना और डांस करना चाहता था और मुझे आखिरकार ऐसा करने का मौका मिल ही गया। मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं- सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।’
लॉकडाउन में वोकल पर काम किया
लॉकडाउन के दौरान नई-नई चीजों की कोशिश करने वाले अन्य लोगों की तरह ही टाइगर ने इस समय का उपयोग स्टूडियो में अपने वोकल पर कड़ी मेहनत करते हुए और एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते हुए बिताया। इस वीडियो के जरिए अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को ऑडियो-विजुअल का नया अनुभव दिया है।
कई महीनों तक की इस गाने की तैयारी
पिछले हफ्ते, उन्होंने इस गाने का एक इंट्रोडक्शन भी रिलीज किया था, जिसमें अभिनेता ने बताया था कि बड़े होने के दौरान वो कैसे माइकल जैक्सन से प्रभावित थे और कैसे इस चीज ने उनकी संवेदनाओं को आकार दिया। इस गाने की तैयारी के लिए टाइगर ने बिग बैंग म्यूजिक की टीम के साथ स्टूडियो में काम करते हुए न्यूयॉर्क स्थित जोड़ी डीजी-मायने और मुंबई स्थित अवितेश श्रीवास्तव के साथ भी कई महीने बिताए और एक ऐसी धुन की तलाश की जिस पर उन्हें वास्तव में गर्व है।
टाइगर का जुनून देखकर तैयार हुए
बिग बैंग म्यूजिक के गौरव वाधवा ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘बिग बैंग म्यूजिक में हम कलाकारों की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का समर्थन करते हैं। उनकी दृष्टि को आकार देने में मदद करते हैं। हमें लगा कि यह दिखाने के लिए एक आदर्श गीत है कि वो (टाइगर) एक अनबिलिवेबल व्यक्ति है। उनका काम और संगीत के प्रति जुनून हमें यहां ले आया।’
सिंगिंग इमारत से कूदने से भी कठिन
टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस गाने को शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता था कि एक इमारत से दूसरी पर कूदना ही मुश्किल है, लेकिन ये (सिंगिंग) तो मुझे अब तक का सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टि देने वाला अनुभव लगा। दुनियाभर के सभी संगीतकारों का बहुत ज्यादा सम्मान, अभी काफी कुछ सीखना है… तब तक के लिए हमारी ओर से प्रस्तुत हमारा विनम्र प्रयास। # YouAreUnbelievable।