टाटा संस के पास आ सकती है एयरएशिया इंडिया की 100% हिस्सेदारी, जेवी में एयरएशिया का हिस्सा खरीदने के लिए चल रही है वार्ता

टाटा संस के पास एयरएशिया इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी आ सकती है। कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट के बीच बजट एयरलाइन में मलेशिया की पेरेंट कंपनी की सारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वह वार्ता कर रही है। अभी एयरएशिया इंडिया में टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी और मलेशियाई कंपनी एयरएशिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि वित्तीय संकट के कारण एयरएशिया भारतीय ज्वाइंट वेंचर (जेवी) कंपनी में पूंजी का निवेश नहीं करना चाहती है। वह चाहती है कि जेवी कर्ज लेकर अपना परिचालन करे। टाटा संस जेवी में एयरएशिया की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाध्य है।

एयरएशिया के लिए भारत मुख्य बाजार नहीं

कोरोनावायरस महामारी के कारण वित्तीय संकट से निपटने के लिए एयरएशिया 60 करोड़ डॉलर का फंड जुटाना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने कहा है कि भारत कंपनी के लिए पेरीफेरल मार्केट है, यानी भारत उसका मुख्य बाजार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यह कभी नहीं कहेंगे कि हम भारत से कभी नहीं निकल सकते।

हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा था कि एयरएशिया की भारतीय इकाई बंद हो रही है

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को यह संकेत दिया था कि एयरएशिया भारत में अपना परिचालन बंद कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने रिपोर्टर्स को कहा था कि एयरएशिया की दुकान बंद हो रही है, क्योंकि उनकी पेरेंट कंपनी में संकट में है। एविएशन कंसल्टेंसी कंपनी सीएपीए ने पुरी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस वक्त पूरा उद्योग संकट में है।

कनॉट प्लेस दिल्ली के खादी इंडिया आउटलेट ने गांधी जयंती के मौके पर 1.2 करोड़ रुपए कमाए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोरोनावायरस महामारी के कारण वित्तीय संकट से घिरी एयरएशिया भारतीय ज्वाइंट वेंचर में पूंजी का निवेश नहीं करना चाहती है, वह चाहती है कि जेवी कर्ज लेकर अपना परिचालन करे