टाटा स्टारबक्स ने अंबाला चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे पर अपना पहला ड्राइव-थ्रू स्टोर खोलने की घोषणा की है। इसके साथ भारत में कंपनी के अब 187 स्टोर्स हो गए। इसमें भारत में ग्राहकों को स्टारबक्स एक्सपीरियन्स के लिए प्रयास किया जाएगा।
2000 से ज्यादा भारतीय कर्मचारियों की मदद से संभव
टाटा स्टारबक्स प्रा. लि. के सीईओ नवीन गुरनानी ने कहा कि टाटा स्टारबक्स की भारत में शानदार जर्नी रही है। अब हम एक अन्य उपलब्धि हासिल कर गर्व महसूस कर रहे हैं। ड्राइव-थ्रू स्टोर की शुरूआत भारत में हमारे ब्रैंड और बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही यह ग्राहकों को नए अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।
कंपनी ने कहा कि यह 2000 से ज्यादा भारतीय पार्टनर्स (कर्मचारियों) के कारण संभव हुआ। हम साल दर साल भारत के नए शहरों में विस्तार कर रहे हैं।
क्या है स्टारबक्स का ड्राइव-थ्रू फॉर्मेट
ड्राइव-थ्रू फॉर्मेट ऐसे ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा देता है, जो अपनी कार से अपने ऑर्डर पिक अप करना चाहते हैं या सफर करने वाली यात्री हैं। यह स्टोर चंडीगढ़-अंबाला हाइवे के पास स्थित है जिससे ग्राहक कैफे में स्टारबक्स फेवरेट्स का आनंद लेने के लिये रूककर एक छोटा ब्रेक ले सकते हैं। इन-स्टोर सीटिंग के दो लेवल, फ्री वाई-फाई, और खरीदारी के लिए स्टारबक्स मर्चेंडाइज उपलब्ध हैं।
मेन्यू में इंडियन और इंटरनेशनल फूड के अलावा न्यू आइटम भी शामिल
कंपनी के मुताबिक, स्टारबक्स के सभी मशहूर मेन्यू यहां उपलब्ध रहेंगे। इनमें स्टारबक्स सिग्नेचर एस्प्रेसो ड्रिंक्स, जैसे कैपेचिनो, अमेरिकानो, लैट्टेस और सदाबहार पसंद, जैसे कैफे मोचा, जावा चिप फ्रैप्पेचिनो, सिग्नेचर हॉट चॉकलेट और कैरामल मचियाटो शामिल हैं। यहां ग्राहक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पसंद के फूड मेन्यू के अलावा न्यू आइटम्स का मजा भी ले सकते हैं। इसमें हनी टर्मरिक लैट्टेस और क्लासिक इंटरनेशनल फेवरेट कोर्टाडो आदि शामिल हैं।