टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) ने बताया कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान कोरोनावायर की वजह से उसकी बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी की बिक्री 22.8 फीसदी घटकर 52.8 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 68.4 टन थी।
टीएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि रिपोर्टिंग पीरियड के दौरान प्रोडक्शन 28.49 फीसदी घटकर 55.2 टन रह गया, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 77.2 टन था। बीती तिमाही के दौरान टीएसएल की भारत में बिक्री 29.2 लाख टन रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 39.6 लाख टन था। भारत में प्रोडक्शन 45 लाख टन से घटकर 29.9 लाख टन रह गया।
अर्थव्यवस्था शुरू होने से हो रहा सुधार
टाटा स्टील ने बताया कि अप्रैल और मई में बिक्री कम रही, लेकिन जून में बिक्री में काफी सुधार हुआ क्योंकि भारत में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। कंपनी के कहा, “अर्थव्यवस्था की लगातार बढ़ने और घरेलू मांग में सुधार के साथ घरेलू बिक्री का अनुपात Q2 से बढ़ेगा।”
कच्चे इस्पात का प्रोडक्शन भी घटा
टीएसएल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण जून तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात का प्रोडक्शन 41 फीसदी गिरकर 6,59,000 टन रह गया। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,22,000 टन था।
बीएसई मेटल सेक्टर में इन कंपनियों के शेयर में बढ़त

मेटल सेक्टर आज 7,498.76 पर खुला था। ट्रेडिंग के दौरान इसमें 2.39% की बढ़त थी। वहीं, मेटल सेक्टर में शामिल 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त थी। ट्रेडिंग के दौरान टाटा स्टील के शेयर में 3.82 फीसदी की बढ़त थी।
कंपनी | बढ़त (%) |
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज | 6.06% |
जिंदल स्टील | 5.40% |
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया | 4.67% |
टाटा स्टील | 3.82% |
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी | 2.94% |