समयपुर बादली इलाके में कार सवार बदमाशों को टायरों की चोरी करने का विरोध किया तो वकील की कनपटी पर पिस्टल तान दी। बदमाश अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। फरार होने से पहले बदमाश वकील की कार का टायर ले गए। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पीडि़त वकील ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह लिबासपुर बादली में परिवार के साथ रहता है।