टीचर ने मोबाइल छीना तो छात्रा ने उतार ली चप्‍पल:इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट ने लेक्‍चरर पर किया हमला, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंशन

विशाखापट्टनम के रघु इंजीनियरिंग कॉलेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्रा एक फीमेल लेक्‍चरर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं छात्रा ने पहले टीचर को डराने के लिए अपनी चप्‍पल उतारी और फिर वही चप्‍पल टीचर के जड़ने लगी। मामला दमक्‍की के नजदीक रघु इंजीनियरिंग कॉलेज का है। स्‍टूडेंट गुरुगुबेल्‍ली वेंकटलक्ष्‍मी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍युनिकेशंस से सेंकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। जानकारी के अनुसार छात्रा क्‍लास में अपने मोबाइल पर तेज आवाज में बात कर रही थी। इसपर कॉलेज की एक टीचर ने छात्रा का मोबाइल ले लिया जिससे वो नाराज हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रा ने पहले सबके सामने टीचर से बहस की और फोन लौटाने को कहा। फिर उन्‍हें धमकाने के लिए अपनी चप्‍पल उतार ली। जब टीचर पर इसका कोई असर नहीं हुआ तो छात्रा उनपर चप्‍पल से हमला करने लगी। टीचर ने भी जवाब में छात्रा को थप्‍पड़ रसीद कर दिए। इस घटना के बाद कॉलेज ने गुरुगुबेल्‍ली को फौरन सस्‍पेंड कर दिया है। मामले की जांच के लिए एक इंटरनल कमेटी भी तैयार की गई है। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया इसे इनडिसिप्लिन का बुरा उदाहरण बता रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि टीचर्स और स्‍टूडेंट्स के बीच रिस्‍पेक्‍ट बना रहना जरूरी है जिसके ब‍िना सीखना या पढ़ना मुमकिन नहीं है। ये खबरें भी पढें… माता-पिता ने बोझ समझ रेलवे स्टेशन पर छोड़ा: 25 साल बाद बनीं अफसर; ब्लाइंड बेटी एमपी की रेवेन्यू ऑफिसर बनी पिछले दिनों महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप C एग्जाम का रिजल्ट जारी किया और सिलेक्ट हो चुके कैंडिडेट्स में माला का भी नाम था। 18 अप्रैल को माला को उनके सिलेक्शन का मेल आया और इसी के साथ उन्हें ये विश्वास हो गया कि जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…