ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सुपर-8 मुकाबला आज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी. क्रिस जॉर्डन की जगह मार्क वुड को मौका मिला है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड, सिर्फ यही 2 टीमें है, जिन्होंने 2 बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता। टी-20 वर्ल्ड में पहली बार दोनों टीमें 2009 में भिड़ीं, जहां करैबियाई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया। इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला 2021 में खत्म हुआ, जब दुबई के मैदान पर इंग्लिश गेंदबाजो ने करैबियाई टीम को महज 55 रन पर ऑलआउट कर दिया।