प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली-एनसीआर की कई टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर छापेमारी में 3.57 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। भारत आने वाले विदेशियों के ई-वीसा की प्राेसेसिंग में अनियमितताओं के आराेप में यह कार्रवाई की गई। ईडी ने शनिवार को बताया कि विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत 9 जुलाई को दिल्ली और गाजियाबाद में 8 जगह छापेमारी की गई थी।
इस दाैरान 3.57 करोड़ रुपए नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए। कुछ सीए ने इन इकाइयों के कामकाज के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि ऐसी दो इकाइयों को विदेशियों के भारतीय ई-वीसा की प्राेसेसिंग के लिए विदेश से 200 करोड़ रुपए मिले हैं।