टॉप 10 में दिल्ली NCR के 9 स्कूल:टॉप 30 में MP-राजस्थान का एक भी स्कूल नहीं, EW इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 जारी

एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन ने इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट देश के बेस्ट स्कूलों को शामिल किया गया है। इसमें पहले नंबर पर बेंगलुरु की इन्वेंचर एकेडमी, दूसरे नंबर पर दिल्ली का वसंत वैली स्कूल और तीसरे नंबर पर ठाणे, महाराष्ट्र का श्रीमति सुलोचना देवी सिंघानिया स्कूल है। 14 पैरामीटर्स के अनुसार स्कूलों को मार्क्स दिए गए थे और उसी आधार पर स्कूलों की रैंकिंग तय की गई है। मध्य प्रदेश का कोई भी स्कूल टॉप 10 में नहीं मध्य प्रदेश के किसी भी स्कूल को टॉप 10 स्कूलों में शामिल नहीं किया गया है। राज्य में पहला स्थान इंदौर के ‘द शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल’ को मिला है जिसे देश में 36वां स्थान हासिल हुआ है। वहीं राज्य में दूसरे नंबर पर DPS भोपाल है जिसे देशभर में 45वां स्थान मिला है। राजस्थान के 16 स्कूल टॉप 100 में शामिल राजस्थान में पहली रैंक जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय को मिली। इस स्कूल की ऑल इंडिया रैंक 50 है। इसके अलावा देशभर में 100वें पायदान पर अजमेर का मयूर स्कूल है। 14 पैरामीटर्स पर दिए गए थे स्कोर्स लिस्ट में जगह बनाने वाले स्कूलों को 14 अलग-अलग पैरामीटर्स पर परखने के बाद स्कोर्स दिए गए थे…