टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयर लाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए।
विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में फ्लैप एक्ट्यूएटर फेलियर हुआ, जिससे विमान की कड़ी लैंडिंग हुई और वह उल्टा पलट गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें मलबे से काला धुआं उठता दिखा। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पैसेंजर की मदद कर रही है। यह विमान मित्सुबिशी CRJ900 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N932XJ है। यह 15.6 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा कनेक्शन के बेड़े में शामिल था। खबर लगातार अपडेट हो रही है…
विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में फ्लैप एक्ट्यूएटर फेलियर हुआ, जिससे विमान की कड़ी लैंडिंग हुई और वह उल्टा पलट गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें मलबे से काला धुआं उठता दिखा। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पैसेंजर की मदद कर रही है। यह विमान मित्सुबिशी CRJ900 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N932XJ है। यह 15.6 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा कनेक्शन के बेड़े में शामिल था। खबर लगातार अपडेट हो रही है…