अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। इसे ट्रम्प और ओबामा की आवाज में AI की मदद से तैयार किया गया है। इसमें डोनाल्ड ट्रम्प को कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन का मजाक बनाते हुए दिखाया गया है। ट्रम्प कह रहे हैं कि ‘कमला हैरिस को कोई भी आसानी से हरा सकता था’। वहीं ट्रम्प हिलेरी क्लिंटन के बारे में कहते हैं कि, शायद वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। डोनाल्ड ट्रम्प 9 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बात करते हुए देखा गया था। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। ओबामा बोले- मुझे पता था आप जीतेंगे ट्रम्प की तरफ से पोस्ट किए गए डब वीडियो में ओबामा कहते हैं कि, दूसरी बार (राष्ट्रपति चुनाव में जीत)। इस पर ट्रम्प ने कहा कि बराक आपसे मिलकर खुशी हुई। इसके जवाब में ओबामा, उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई देते हैं और पूछते हैं कि आप कैसे हैं। ट्रम्प जवाब देते हैं कि अब बहुत बेहतर हूं। इस पर ओबामा कहते हैं कि उन्हें पता था कि ट्रम्प चुनाव जीतेंगे। ट्रम्प, कमला हैरिस की हार पर तंज मारते हुए कहते हैं कि, ‘उन्हें चुनाव में कोई भी हरा सकता था।’ इसके बाद ट्रम्प ने बाइडेन का मजाक बनाया, जिस पर ओबामा ने कहा कि वह उम्मीदवारी छोड़कर जाना ही नहीं चाहता था। मैं कमला की मदद करने के लिए जो कर सकता था किया इसके बाद ट्रम्प पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी का मजाक बनाते हुए है, ट्रम्प ने कहा हिलेरी अब भी मुझसे बहुत नफरत करती हैं। वह मुझे कभी माफ नहीं करेंगी। ट्रम्प ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हराया था। (नोट- यह सारी बातचीत नकली है, जिसे AI के जरिए डब किया गया है।) दोनों के बीच बातचीत का डब वीडियो यहां देखिए…. 14 साल पहले ओबामा ने ट्रम्प का मजाक बनाया था बराक ओबामा ने 30 अप्रैल 2011 को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति रहते हुए एक डिनर पार्टी रखी थी। इस पार्टी में ओबामा लगातार डोनाल्ड ट्रम्प पर तंज कस रहे थे। ट्रम्प कुछ ही समय पहले रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुए थे। ट्रम्प बार-बार ओबामा की अमेरिकी पैदाइश पर सवाल उठाते थे। जब ओबामा ने ट्रम्प को पार्टी में देखा तो उन्होंने ट्रम्प पर पलटवार करने की सोची और खूब कोसा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प को अपना ये अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ था। उसी दिन उन्होंने यह ठान लिया था कि वे एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने 2016 में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता और अमेरिका के 45वे राष्ट्रपति बने। वे एक बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। ————————— ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति:न्यूयॉर्क कोर्ट ने पोर्न स्टार केस में जेल न भेजकर बेशर्त रिहाई दी, कहा-आपको पछतावा नहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें 10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले से जुड़े 34 आरोपों में सजा सुनाई गई। फिलहाल, न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट ने ट्रम्प को जेल न भेजकर बिना किसी शर्त बरी कर दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…