ट्रम्प बोले- किसी भी दिन रूस का हो जाएगा यूक्रेन:500 बिलियन डॉलर के खनिज दे, वर्ना मदद बंद हो जाएगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा है कि यूक्रेन किसी भी दिन रूस का हो सकता है। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की जंग में जितनी मदद की है, उसे वापस लेने में वे नहीं हिचकिचाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि यदि यूक्रेन को अमेरिकी मदद चाहिए तो उसे 500 बिलियन डॉलर के रेयर अर्थ एलिमेंट (दुर्लभ खनिज) अमेरिका को देने होंगे। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को धमकी दी कि यदि उन्होंने ट्रम्प की बात नहीं मानी तो अमेरिका यूक्रेन को और मदद देना बंद कर देगा। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी मदद के बिना यूक्रेन कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद रूस किसी भी दिन उसे अपने में मिला सकता है। ट्रम्प इससे पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका 3 साल से यूक्रेन की आर्थिक मदद कर रहा है। अब वे चाहते हैं कि यूक्रेन रेयर अर्थ एलिमेंट देकर अपना कर्ज उतारे। इलेक्ट्रॉनिक्स से IT तक में रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल
ट्रम्प ने कहा, यूक्रेन के पास मूल्यवान खजाना है। मैं चाहता हूं कि हमारा पैसा सुरक्षित रहे क्योंकि हम करोड़ों डॉलर खर्च कर रहे हैं। यूक्रेन हमारे साथ चाहे तो डील कर सकता है या फिर अगर नहीं चाहता तो कोई बात नहीं। वो किसी दिन रूस में मिल जाएगा या फिर नहीं भी मिलेगा लेकिन हमारा पैसा वहां जा रहा है और मैं अपना पैसा वापस चाहता हूं। रेयर अर्थ मटेरियल 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग IT इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीकी ऑयल रिफाइनरी में और कई अन्य इंडस्ट्रीज में होता है। रूस बोला- यूक्रेन का बड़ा पहले से हमारा है
ट्रम्प के बयान पर रूसी राष्ट्रपति भवन (क्रेमलिन) का बयान आया है। राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि यूक्रेन का एक बड़ा हिस्सा रूस के साथ दोबारा मिल जाना चाहता है और ऐसा पहले ही हो चुका है। पेस्कोव ने कहा- यह एक सच्चाई है, जो जमीनी स्तर पर साकार हुआ है। रूस में अब चार नए क्षेत्र मिल गए हैं। यूक्रेन में लोग कई खतरों के बावजूद रूस में शामिल होने के लिए जनमत संग्रह में वोटिंग के लिए तैयार हैं। …………………………. ट्रम्प-जेलेंस्की से जुड़ी पढ़ें… खनिज के बदले यूक्रेन की जंग में मदद करेगा अमेरिका:ट्रम्प बोले- यूक्रेन के पास बढ़िया खनिज; IT और मिलिट्री इंडस्ट्री में इनकी डिमांड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन से जंग में मदद जारी रखने के बदले रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ मृदा संसाधन) को लेकर समझौता करने की बात कही है। AP न्यूज के मुताबिक सोमवार को ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों के मुकाबले ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…