ट्रम्प बोले- मैं नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें:सोना 1,494 रुपए सस्ता होकर ₹92,365 पर आया, मोटोरोला का फोल्डेबल फोन रेजर 60 अल्ट्रा लॉन्च

कल की बड़ी खबर एपल से जुड़ी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,494 रुपए गिरकर 92,365 रुपए पर आ गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. ट्रम्प बोले- मैं नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें: कंपनी के CEO को सलाह- अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाएं, भारत अपना ख्याल खुद रख लेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सेंसेक्स 1200 अंक चढ़कर 82,531 पर बंद: निफ्टी ने 6 महीने बाद 25,000 का लेवल पार किया; ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 15 मई को सेंसेक्स 1200 अंक (1.48%) चढ़कर 82,531 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसने 1769 अंक की रिकवरी की। निफ्टी में भी 395 अंक (1.6%) की तेजी रही, ये 25,062 के स्तर पर बंद हुआ। इसमें दिन के निचले स्तर से 568 की रिकवरी हुई। 17 अक्टूबर के बाद निफ्टी ने आज पहली बार 25,000 के स्तर को पार किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सोना 1,494 रुपए सस्ता होकर ₹92,365 पर आया: चांदी का भाव भी 1,828 रुपए गिरा, कैरेट के हिसाब से देखें सोने-चांदी की कीमत सोने-चांदी के दाम में गुरुवार, 15 मई को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,494 रुपए गिरकर 92,365 रुपए पर आ गया। शुरुआती कारोबार में इसमें 2,375 रुपए की गिरावट थी, लेकिन बाद में इसमें रिकवरी आई। कल सोने की कीमत 93,859 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी का भाव भी 1,828 रुपए कम होकर 94572 रुपए पर आ गया। शुरुआती कारोबार में इसमें भी 2,297 रुपए की गिरावट थी। कल यानी बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत 96,400 रुपए थी। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में राहत मांगी: AGR ड्यूज पर ₹30,000 करोड़ के पेनल्टी-ब्याज को माफ करने की मांग; 4% चढ़ा शेयर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) ड्यूज से जुड़े 30,000 करोड़ रुपए से अधिक के पेनल्टी और ब्याज को माफ करने की मांग की है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 19 मई को सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल कर इस मामले में तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई है। वोडाफोन ने दावा किया है कि सरकार की कंपनी में 49% हिस्सेदारी है। AGR फैसले की बाध्यताओं के चलते सरकार राहत देने में असमर्थ है, लेकिन वह एक पार्टनर की तरह काम करते हुए कंपनी को बचाने में मदद करे। वोडाफोन आइडिया ने अपनी याचिका में कहा कि एजीआर फैसले के बाद सरकार के लिए और राहत देना मुश्किल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की मांग: इरेडा के 510 करोड़ रुपए नहीं चुकाए, ब्लूस्मारट टैक्सी ऑपरेट करती थी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी, इरेडा ने 510 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट के लिए जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की मांग की है। यह याचिका दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 7 के तहत दायर की गई है। जेनसोल के को-फाउंडर अनमोल जग्गी और उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी ने मंगलवार को कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। एक महीने पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी ने उन्हें कंपनी में प्रमुख पदों पर रहने पर रोक लगा दी थी। दोनों भाइयों पर फंड डायवर्जन का आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. मोटोरोला का फोल्डेबल फोन रेजर 60 अल्ट्रा लॉन्च: 4-इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट और 50MP ट्रिपल कैमरा; कीमत ₹99,000 स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट, 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, रिडिजाइंड टाइटेनियम हिंज जैसे फीचर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 99,000 रुपए है। मोटोरोला का दावा है कि रेजर 60 अल्ट्रा में 7 इंच का डिस्प्ले किसी भी फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले की तुलना में सबसे बड़ा और एडवांस है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मोटो AI 2.0 फीचर दिया है। मोटोरोला यह नया फोल्डेबल डिवाइस प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप को टक्कर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…