ट्रम्प बोले- हारा तो 2028 में नहीं लड़ूंगा राष्ट्रपति चुनाव:8 साल से ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार; प्री-पोल सर्वे में कमला को बढ़त

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे इस बार राष्ट्रपति चुनाव हार गए तो फिर दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिन्क्लेयर मीडिया ग्रुप के साथ एक इंटरव्यू में ट्रम्प से पूछा गया था कि अगर वे इस बार कमला हैरिस से हार गए तो क्या 2028 में दोबारा खड़े होंगे? इस पर जवाब देते हुए ट्रम्प ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि हम इस बार जरूरी सफल रहेंगे।” ट्रम्प पिछले 3 चुनावों से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे हैं। अमेरिकी कानून के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति 2 बार राष्ट्रपति बनने के बाद चुनाव नहीं लड़ सकता। ऐसे में अगर ट्रम्प जीतते हैं, तो यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा और वे अमेरिका में अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। BBC के मुताबिक, यह पिछले 4 दिनों में दूसरी बार है जब ट्रम्प ने चुनाव हारने की आशंका पर बात की है। ट्रम्प ने कहा था- मैं हारा तो यहूदी होंगे जिम्मेदार
इससे पहले तक ट्रम्प अपनी हर रैली, कैंपेन और सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीतने का दावा करते रहे हैं। इससे पहले 19 सितंबर को ट्रम्प ने इजराइली-अमेरिकी काउंसिल के एक इवेंट में कहा था कि अगर वे चुनाव हारे तो यह काफी हद तक यहूदियों की वजह से होगा। ट्रम्प के इस बयान की कमला हैरिस की टीम ने आलोचना की थी। ट्रम्प के बयानों में हार के जिक्र को कमला की बढ़ती पॉपुलैरिटी से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी प्री-पोल सर्वे में बेहतर परफॉर्म कर रही है। अमेरिका के नेशनल पोलिंग सर्वे में कमला ट्रम्प से आगे चल रही हैं। वहीं अमेरिकी मीडिया CBS न्यूज के सर्वे में भी कमला को 52% तो वहीं ट्रम्प को 48% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। अमेरिका के जिन राज्यों में सबसे कड़ा मुकाबला है, वहां के सर्वे में भी कमला पूर्व राष्ट्रपति से 2% ज्यादा वोट हासिल कर रही हैं। हालांकि, कुछ सर्वों में अब भी ट्रम्प उप-राष्ट्रपति कमला से आगे चल रहे हैं। कमला पहली अश्वेत राष्ट्रपति उम्मीदवार
कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली अश्वेत महिला उम्मीदवार हैं। अगर कमला राष्ट्रपति बनती हैं, तो वे अमेरिकी इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। 59 वर्षीय कमला हैरिस अमेरिका में दूसरी महिला हैं, जिन्हें रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है। बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस का समर्थन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। बाइडेन ने एक लेटर जारी कर कहा था कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं। दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था।