सेक्टर-12 सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से बीपीटीपी की तीन सोसाइटियों में 18 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। लोगों को 18 घंटे बिना बिजली के रहना पड़ा। इससे गुस्साए लोगों ने बीपीटीपी के कार्यालय पर विरोध जताया। उन्होंने कहा बिजली समस्या को देखते हुए बिल्डर को सभी सोसाइटियों में जनरेटर की व्यवस्था करनी चाहिए।
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि बीपीटीपी के प्रोजेक्ट पार्क इलीट फ्लोर में इलीट (अति विशेष) जैसा कुछ नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 84, 85, 86 में करीब 15 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं। जहां सरकारी बिजली की दर 2.50 रुपये प्रति यूनिट है। वहीं पार्क इलीट फ्लोर्स में लोगों से सात रुपए प्रति यूनिट बिल वसूला जाता है। सोसाइटी की राशिका सेन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार शाम कटी बिजली और बुधवार रात तक नहीं आई।