सोसायटियों से सीवरेज को खुले में सेप्टिक टैंकर से डालने की शिकायत पर छापेमारी कर चालान करने गई नगर निगम की टीम के साथ पलड़ा निवासी पिता-पुत्र द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सईएन अमित शांडिल्य का कहना है कि एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने गई थी, जहां उनके साथ आरोपियों ने मारपीट की।
वहीं बादशाहपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सईएन अमित शांडिल्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-70 स्थित बीपीटीपी की सोसायटियों से सीवरेज को भरकर खुले में डाला जा रहा था। जिस पर जेई जगविन्द्र, शिशुपाल गुलिया व जितेन्द्र की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर चालक राहुल को रोका और चालान की बात कही तो उसने पहले टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी और अन्य लोगों को भी बुला लिया।
इस पर उनके पिता रविन्द्र भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने टीम के साथ लात-घुसों से मारपीट कर दी। जिस पर एक्सईएन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।