कंगना रनोट ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल उठाया। इसके बाद तापसी पन्नू, समीर सोनी जैसे सेलेब्स ने आरोप लगाया कि वे सुशांत की मौत का इस्तेमाल निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रही हैं। हालांकि, कंगना के फैन्स उनके साथ खड़े हैं, जिसका सबूत सोमवार को ट्विटर पर देखने को मिला। फैन्स ने अभिनेत्री के लिए #NationStandsWithKangana चलाया, जो एक नंबर पर ट्रेंड किया और शाम 5:56 बजे तक इस पर 63.5 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे।
ट्रेंड से खुश हुईं कंगना, कहा- सुशांत के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत
ट्विटर पर #NationStandsWithKangana को नंबर 1 पर देख कंगना ने खुशी जाहिर की है। साथ ही कहा है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत है। कंगना की टीम की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है, “यह प्यार और समर्थन देखकर कंगना बहुत खुश और आभारी हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोग कहानी को बदलना चाहते हैं। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत है।”
कंगना को रियल क्वीन बता रहे ट्विटर यूजर
इस हैशटैग के जरिए ट्विटर यूजर्स ने कंगना के प्रति अपना समर्थन जताया। एक यूजर ने उनके सपोर्ट में लिखा, “लेडी सुपरस्टार कंगना रनोट से मिलिए। द रियल क्वीन। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं असल जिंदगी में भी।”
एक अन्य यूजर ने कोलाज साझा किया। इसमें एक ओर रणबीर कपूर, करन जौहर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करीना कपूर और अनन्या पांडे की फोटो लगाकर उन्हें वायरस का नाम दिया। जबकि दूसरी ओर कंगना रनोट की फोटो लगाकर उन्हें सैनेटाइजर बताया।
एक यूजर का ट्वीट है, “एक्टिंग हो या साहस। टैलेंट हो या देशभक्ति। बॉलीवुड गैंग की किसी भी सो-कॉल्ड एक्ट्रेस का कंगना से मुकाबला नहीं। उन्हें 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म के लिए मेल लीड की जरूरत होती है। लेकिन कंगना को नहीं। रानी तो रानी ही होती है।”
कंगना के ताजा इंटरव्यू और उस पर आए रिएक्शन की खबरें:-
आदित्य चोपड़ा पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप:एक्ट्रेस का दावा- ‘सुल्तान’ का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म
बड़ा बयान:रितिक से विवाद के बाद 18 ब्रांड्स से निकाली गई थीं कंगना, बोलीं- ‘सिर मुंडवाकर कहीं गायब होना चाहती थी’
पलटवार:कंगना रनोट ने कहा बी-ग्रेड एक्ट्रेस तो भड़कीं तापसी पन्नू ने कसा तंज- मैं निजी बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठाती
सुशांत की मौत पर बवाल:कंगना रनोट पर तापसी पन्नू के बाद समीर सोनी भी भड़के, बोले- वे निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रहीं सुशांत की मौत इस्तेमाल
नेपोटिज्म पर बहस:सिमी ग्रेवाल ने की कंगना की बहादुरी की तारीफ, बोलीं- किसी ने मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी, लेकिन हिम्मत न होने की वजह से मैं चुप रही