डिज्नी ने लॉन्च किए सिंड्रैला से लेकर रपूंजल पर आधारित प्रिंसेस स्टाइल वेडिंग गाउन, नेकलाइन और डिटेलिंग वर्क से इसे बनाया खास

अपनी शादी में डिज्नी प्रिंसेस की डिजाइन के कपड़े पहनने का सपना यूनिक वेडिंग गाउन के क्रिएशन से सच हो गया है।डिज्नी ने प्रिंसेस की नई लाइन को लॉन्च किया है। परियों की कहानी में दिखने वाली प्रिंसेस की वेडिंग ड्रेस से प्रेरित होकर इसे डिजाइन किया गया है।
इसकी 16 मैजिकल डिजाइन डिज्नी प्रिंसेस जैसमीन, सिंड्रैला, पोकाहोंटल, रपूंजल, टियेना, एरियल और बेले जैसे कैरेक्टर की ड्रेस पर आधारित हैं। इनमें से अधिकांश कैरेक्टर से मिलती -जुलती दो या इससे अधिक ड्रेसेस को डिजाइन किया गया है।

एरियल की थीम वाली इस गाउन को नैचुरल मरमेड स्टाइल दिया गया है।
इसकी लेयर्स को ऑर्गेंजा जैसे मुलायम कपड़े से बनाया गया है। इसमें लगेखूबसूरत मोतियों से सजाकर आकर्षक बनाया है।
डिज्नी लवर्स को बेले इंस्पायर्ड वेडिंग ड्रेस भी अच्छी लगेगी। बेले की तरह इस ड्रेस को ऑफ शोल्डर स्टाइल में डिजाइन किया गया है।
सिंड्रैला के लुक को हूबहू दर्शाने के लिए इसे कांच से बनी चमकीली स्लिपर बनाई।
जैसमीन की जमीन को छूती हुई ड्रेस पर किया गया वर्क इसे सबसे खास बनाता है। मैजिक कारपेट पर जैसमीन की खूबसूरती इसी ड्रेस को पहनकर बढ़ जाती है।
इस कलेक्शन में कुछ ड्रेसेस मॉडर्न स्टाइल में डिजाइन की गई हैं। इसकी नेकलाइन और डिटेलिंग वर्क इसे खास बनाने में मदद कर रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Disney launched Princess style wedding gowns based on Cinderella to Rapunal, neckline and detailing work made it special