डीजल के दामों में फिर आई तेजी, दिल्ली में डीजल 22 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

7 दिन स्थिर रहने के बाद डीजल के दाम में एक बार फिर इजाफा हुआ है। आज तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में डीजल आज 25 पैसे महंगा हो गया है। डीजल कल के भाव 80.53 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 80.78 रुपएप्रति लीटर पहुंच गए हैं। हालांकि पेट्रोल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ वह 80.43 रुपए प्रति लीटर ही बिक रहा है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपएलीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.43 80.78
मुंबई 87.19 79.05
चेन्नई 83.63 77.91
कोलकाता 82.10 75.89
इंदौर 88.18 80.27
भोपाल 88.08

80.03

इससे पहले 29 जून को बढ़े थे पेट्रोल- डीजल के दाम
इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी। तक दिल्ली में पेट्रोल पर 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Petrol, Diesel, Diesel prices rise again, diesel prices up by 22 paise in Delhi