आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। आप नेता व संजय राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। संजय सिंह ने कहा है कि पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लोगों का रोजगार, व्यापार व शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है केंद्र व राज्य सरकारों ने अलग-अलग वर्गों को तमाम राहत दी है। कुछ राज्यों में परीक्षाओं में 1 वर्ष की छूट दी गई है छात्र, छात्राओं से परीक्षा न लेने का निर्णय लिया गया है। इसके उलट दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से छात्रों का भविष्य अंधकार में आ गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी कोरोना महामारी के कारण गांव चले गए हैं। इसमें बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल आदि के विद्यार्थी हैं। सुदूर इलाकों में रहने वालों वाले छात्रों के पास इंटरनेट की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। वे लोग ऑनलाइन परीक्षाओं में भाग नहीं ले सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 4 जुलाई से इन परीक्षाओं की मॉक टेस्टिंग शुरू की है। छात्रों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डीयू की साइट तक क्रैश हो चुकी है। इस स्थिति में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा नही दे पाए हैं। एचआरडी मंत्री विद्यार्थियों के हित को देखते हुए इस बारे में विचार करें।