गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू ने भी चिंता बढ़ा दी है। लगातार डेंगू के सस्पेक्टिड केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में डेंगू की रोकथाम के लिए ज़िला स्वास्थ विभाग भी सकते में आ गया है। डेंगू के बढ़ते संभावित मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाकर 25 कर दी है। साथ ही सेक्टर-10 अस्पताल के अलावा सेक्टर-31 पॉलिक्लीनिक में भी डेंगू की जांच की अनुमति दे दी गई है।
ज़िला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुधा गर्ग ने बताया कि बढ़ते डेंगू के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने यह फ़ैसला लिया है। सेक्टर-31 एरिया के पास रहने वाले लोगो की सहूलियत को देखते हुए वहाँ भी डेंगू जांच शुरू की गई है। सेक्टर-10 अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भी इस बार कुछ सुविधाएं बढ़ाई गई है। वार्ड में ही मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा शुरू की गई है।
साथ ही साथ इस बार से डेंगू के मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स फ्री दी जाने लगी है पहले सरकारी लैब में इसके लिए 8500 रुपए फ़िक्स किए गए थे। सरकार ने इस बार फ़ैसला लिया है कि डेंगू के मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स फ्री दी जाएगी जिससे कि समय रहते किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। इसके अलावा नगर निगम की टीम के साथ मिलकर हर वार्ड में फॉगिंग की जा रही है।