डेथ ओवर्स में धीमी बैटिंग से हारी CSK:राजस्थान 6 रन से जीता, हसरंगा को 4 विकेट; राणा ने 81 रन बनाए

डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण CSK को IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम को राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को गुवाहाटी में 6 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए। वहीं नीतीश राणा ने महज 36 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। चेन्नई ने 15 ओवर में 122 रन बना लिए, आखिरी 5 ओवर में 61 रन चाहिए थे। अगले 3 ओवर में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा 22 रन ही बना सके। 12 गेंद पर 39 रन चाहिए थे, टीम 32 रन ही बना पाई। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने पहले ओवर में विकेट गंवा दिया। नीतीश नंबर-3 पर उतरे, उन्होंने तेज बैटिंग की और CSK के बॉलर्स पर दबाव बना दिया। नीतीश ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने महज 36 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच चेन्नई से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ही फाइट दिखाते नजर आए। उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरना पड़ा। गायकवाड ने 44 गेंद पर 63 रन बनाए। वे 16वें ओवर में आउट हुए और टीम बड़े रनचेज में बिखर गई। 4. टर्निंग पॉइंट चेन्नई को आखिरी 30 गेंदों पर 61 रन की जरूरत थी। यहां धोनी और जडेजा अगले 3 ओवरों में 22 रन ही बना सके, इससे CSK पर दबाव बढ़ गया। डेथ ओवर्स में धीमी बैटिंग ही टीम की हार की बड़ी वजह बनी। आखिरी 12 गेंदों पर टीम को 39 रन की जरूरत पड़ी, टीम 32 रन ही बना सकी। 5. किसने क्या कहा? CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा राजस्थान ने पावरप्ले में अच्छी बैटिंग की। नीतीश ने अच्छी बैटिंग की। हमारी फील्डिंग भी खराब रही। ऑक्शन के टाइम ही टीम ने डिसाइड कर लिया था कि मैं नंबर-3 पर बैटिंग करूंगा। नूर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। खलील और जड्डू भाई ने भी अच्छी बॉलिंग की। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आपको मोमेंटम की जरूरत होती है। हमें बस उसी का इंतजार है। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा जीतकर खुश हूं। 2 गेम बाद जीत मिली। मुझे लगा था कि हमने 20 रन कम बनाए। मिडिल ओवर्स में हमने अच्छी बैटिंग की, लेकिन बीच में विकेट गिर जाने से दिक्कत हुई। हमने बॉलिंग अच्छी की। फील्डिंग से हमने 20 रन बचाए। फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ लड़कों ने बहुत काम किया। 4 विकेट लेने वाले वनिंदू हसरंगा ने कहा मैं बेसिक चीजें करने की ही कोशिश कर रहा था। आखिर में मैं वाइड लेंथ डालने की कोशिश कर रहा था, हमारे बैटर्स ने अच्छी बैटिंग की। गायकवाड का विकेट लेना मुझे पसंद आया, उन्होंने अच्छी बैटिंग की थी। पराग और हेटमायर ने अच्छे कैच पकड़े। पुष्पा फिल्म मैंने कई बार देखी है, इसलिए विकेट के बाद सेलिब्रेशन कर रहा था। मेरा और महीश का रोल अगल है, हम उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं।