फिल्म बागबान में हेमा मालिनी से पहले मेकर्स ने तब्बू को अप्रोच किया था। फिल्म की कहानी तब्बू को पसंद आई थी। वे इसे सुनकर रोने भी लगी थीं। हालांकि उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि वे चार बच्चों की मां का रोल निभाने में कंफर्टेबल नहीं हैं। इससे उनके करियर पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की पत्नी और प्रोड्यूसर रेनू चोपड़ा ने किया है। रेनू ने कहा- हमने तब्बू को कास्ट करने के बारे में सोचा था। पहले उन्होंने स्क्रिप्ट सुनने के लिए कहा। कहानी सुनने के बाद वे बहुत रोईं, उन्हें कहानी पसंद आई। मुझे लगा कि वह अब फिल्म के लिए हां कर देंगी। तभी एक जानने वाली ने मुझसे कहा कि जब फिल्म की कहानी सुनकर तब्बू रोती हैं, वे उस फिल्म को नहीं करती हैं। यह बातें रेनू ने पिंकविला के इंटरव्यू में कहीं। तब्बू ने कहा था- मैं 4 बच्चों की मां का रोल नहीं निभा सकती हूं जब रेनू ने तब्बू से उनके फैसले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। मैं रोई भी हूं। लेकिन मैं 4 बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हूं। मेरा पूरा करियर आगे पड़ा है, इसलिए रवि जी मुझे माफ कर दो। मामी ने तब्बू से कहा था- तुमने फिल्म क्यों ठुकराई, चप्पल से मारूंगी रेनू ने बताया कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो तब्बू अपनी मामी के साथ फिल्म देखने के लिए गई थीं। उन्होंने मामी को बताया कि इस फिल्म का ऑफर पहले उन्हें मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। यह सुनने के बाद मामी भड़क गईं और कहा- यह चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पर मारूंगी। तुमने इस फिल्म के लिए न क्यों कहा? बॉक्स ऑफिस पर हिट थी फिल्म 2003 में रिलीज हुई बागबान में हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म में सलमान खान भी दिखे थे। रवि चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपए था। इसने दुनियाभर में 43.13 करोड़ की कमाई की थी।