पलक सिधवानी, जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू के किरदार के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में कई गंभीर मुद्दों पर बात की। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के अपने फैसले, प्रोड्यूसर असित मोदी द्वारा मिली धमकी और काम के दौरान हुए शोषण का खुलासा किया। बता दें, पलक पर हाल ही में मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी बातचीत: आपने शो छोड़ने का फैसला क्यों किया? 8 अगस्त 2024 को मैंने कंपनी के एक रिप्रेजेंटेटिव को मैसेज किया कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं। उन्होंने मुझे कहा कि वह दूसरे सेट पर हैं, तो वहीं आकर मिल लूं। मैं अपने भाई को साथ लेकर गई, क्योंकि मैं अकेले ये बातें नहीं करना चाहती थी। वहां जाकर मैंने उनसे कहा कि मैं काफी समय से शो छोड़ने का सोच रही हूं, क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती और पर्सनल कारण भी हैं। उन्होंने इस बात को हल्के में लिया और कहा, ‘ठीक है, मैं मीटिंग अरेंज करवा दूंगा। आपने पहले से बता दिया है, तो हम आपको दो-तीन महीने में रिलीज कर देंगे।’ मैंने हामी भर दी और उनसे ईमेल आईडी भेजने को कहा ताकि फॉर्मेलिटी पूरी कर सकूं। मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या होने वाला है। मैंने कई बार उन्हें ईमेल आईडी भेजने के लिए याद दिलाया। लगभग 20-25 दिनों बाद मेरी मीटिंग मेरे सुपरवाइजर से हुई। 7 सितंबर को मैंने फिर से कहा कि मैंने HR को पहले से ही मुंहजबानी बता दिया है और मैं ईमेल आईडी का इंतजार कर रही हूं। नवंबर तक तीन महीने पूरे हो जाएंगे। लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, आप पहले नहीं जा सकतीं।’ मैंने उन्हें समझाया कि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती और मैं अपना काम भी सही से नहीं कर पा रही हूं। मैं बिना किसी परेशानी के शो छोड़ना चाहती हूं। काफी बातचीत के बाद उन्होंने मुझे जनवरी तक छोड़ने की मंजूरी दी, लेकिन फिर भी मुझे ईमेल आईडी नहीं दी गई। जब आपने अपनी परेशानियां सामने रखीं, तब क्या हुआ? 13 सितंबर की रात को मेरे खिलाफ एक आर्टिकल लीक कर दिया गया। उस वक्त मैं शूटिंग कर रही थी, और मैं लगातार कई दिनों से बीमार थी और बुखार में शूट कर रही थी। मैंने प्रोडक्शन को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ा। उनके लिए ये था, ‘तो क्या हुआ अगर बीमार है? आपने पहले भी काम किया है, अब भी कर सकती है।’ जब ये आर्टिकल लीक हुए, मैंने कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव को कॉल किया और पूछा, ‘ये क्या हो रहा है?’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता, कल देखते हैं।’ आर्टिकल में लिखा था कि मैंने कुछ लीगल टर्म्स का उल्लंघन किया है, लेकिन मेरे पास तो अपने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी तक नहीं थी। जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी, तो उन्होंने कहा, ‘हम कॉपी नहीं देते।’ मैं हैरान रह गई। पांच साल बाद, अचानक वे कह रहे हैं कि मैंने एक्सक्लूसिविटी क्लॉज का उल्लंघन किया है। मैंने पांच साल से इस शो पर काम किया है, और मैंने कभी इंस्टाग्राम पर शो या अपने किरदार का नाम तक नहीं लिया। जब दूसरे एक्टर्स ये कर सकते हैं, तो मैंने क्या गलती की? इस समय आपने किसी से मदद लेने की कोशिश की? 14 सितंबर को मैंने हमारे प्रोड्यूसर असित मोदी सर को मैसेज किया, उन्हें अपनी तबियत और इन आर्टिकल्स की वजह से हो रही टेंशन के बारे में बताया और मदद मांगी। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सेट पर आएगा, तो बात कर लेगा।’ मैंने बार-बार पूछा कि आर्टिकल किसने लीक किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। उसके बाद क्या हुआ? 18 सितंबर को काफी कोशिशों के बाद मेरी आखिरकार प्रोडक्शन के रिप्रेजेंटेटिव से मीटिंग हुई। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है, जबकि इससे पहले कभी किसी ने इसका जिक्र तक नहीं किया था। ये सब मेरे लिए बड़ा झटका था, क्योंकि तब तक मुझे कोई लीगल नोटिस भी नहीं मिला था। इस मीटिंग में असित सर ने मुझे धमकी दी कि वह मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट एक रात में बंद करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक बड़ी टीम है, और वह मेरा सोशल मीडिया करियर पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं। लेकिन मैंने डरने की बजाय उनसे सीधा सवाल किया कि पांच साल में पहले कभी कुछ क्यों नहीं कहा गया, और अब ये सब क्यों हो रहा है? लीगल नोटिस की बात कैसे आई? मेकर्स ने 20 तारीख को मेरे घर पर लीगल नोटिस भेज दिया। मैंने देखा तो मुझे लगा ये तो हद हो रही है। मैं इनकी धमकियों से नहीं डरी, तो ये लीगली मुझे डरा रहे हैं। मेरे मॉम और डैड भी घर पर थे, और ये कभी मेरे साथ हुआ नहीं है। वो लोग भी शॉक में थे। वे बोले, ‘ऐसे कैसे तुम्हारे प्रोड्यूसर तुम्हारे साथ ऐसा कर सकते हैं? तुमने कितनी मेहनत से उनके साथ काम किया है और तुम अच्छे से निकलना चाहती हो?’ मैं असित सर की हर बात पर सहमत थी। मैंने उनसे कहा, ‘ठीक है सर, अगर आप चाहते हैं कि मैं चार महीने रुकूं, तो मैं रुक जाऊंगी।’ मैंने अपनी रिस्पेक्ट के साथ बात की। मैंने रोते-रोते एक वॉइस नोट भेजा, जिसमें मैंने कहा, ‘सर, प्लीज मुझे ईमेल आईडी प्रोवाइड करवा दीजिए। मैं इतने टाइम से मांग रही हूं।’ मुझे लीगल नोटिस भेजा गया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं अभी भी ईमेल आईडी मांग रही हूं। आप आगे कैसे बढ़ने की सोच रही हैं? हमने सात दिन के अंदर लीगल नोटिस का जवाब दे दिया और बताया कि मैंने 8 अगस्त को मुंहजबानी कंपनी को बता दिया था कि मैं शो छोड़ना चाहती हूं। उन्होंने इसे खींचा और मुझे कई लोगों से मिलने के लिए दौड़ाया। मुझे किसी भी कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के बारे में जानकारी नहीं थी, और उनके दावे झूठे हैं। ये पूरी घटना मेरे लिए इमोशनल रूप से थका देने वाली रही है। यहां तक कि अब भी, वे दूसरों पर इल्जाम डालने की कोशिश कर रहे हैं, और कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है जैसे मैंने शो छोड़ने की बात की, तो मुझे टारगेट करके फंसाया जा रहा है।