तावडू पहुंचे सीएमओ से लोगों ने की स्वास्थ्य सेवा संबंधित की शिकायतें

शहरवासियों ने सीएमओ सुरेन्द्र कुमार से सीएचसी तावडू स्टाफ की जमकर शिकायत की। पार्षद पति नरेश ढल्ल ने कहा कि अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों का न तो थर्मल स्कैनिंग व न ही सैनेटाईजिंग किया जाता है। वहीं धर्मेन्द्र भारद्वाज व अश्वनी नासा ने स्टाफ पर लोगों से अभ्रदता से पेश आने के आरोप लगाए। सुनील लुहेरा ने कहा कि जो 3 महीनें पहले भर्ती हुई थी, उसमें भी भ्रष्टाचार था।

वहीं मंगलवार की रात्रि स्टाफ के 2 लोग अस्पताल की दीवार फांद कर पडौस के घर में घुस गए। जबकि रात्रि में अस्पताल में 1 गार्ड व 2 सफाई कर्मचारी रहते हैं। जब उन कर्मचारियों के बारे में कहा गया तो वो कर्मचारी वहां मौजूद नहीं मिले। कुछ लोगों ने पीने के पानी के बारे में भी शिकायत की कि आने वाले मरीज आस-पडौस के घरों से पानी लेते हैं। सीएमओ का तावडू में यह पहला दौरा था। सीएमओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली हैं। जो भी दोषी पाया गया तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Complaints related to healthcare related to CMO reached Tawadu