तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर से चार लाख से भरा बैग लूटा, बैंक से निकालकर ला रहे थे

शहर के पॉश क्षेत्र सेक्टर-14 में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर से बदमाशों ने चार लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे अंजाम दिया। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर सेक्टर-14 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूलरूप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह सेक्टर-14 स्थित आईसीआईसीआई बैंक से चार लाख रुपए निकलवाएं और बैग में रखे।

रुपयों से भरा बैग लेकर वह बाइक से जा रहा था। दोपहर साढ़े 12 बजे संजय ग्राम के पास पहुंचा, तभी पीछे से बाइक पर मास्क लगाकर आए लूटेरे हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन उनको पकड़ नहीं पाया। उसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि निजी काम से वह बैंक से रुपये निकलवाकर लाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Three miscreants looted four lakh bags from a property dealer in broad daylight, bringing them out of the bank