तीन बार के ओलिंपियन जिम रयुन को मेडल ऑफ फ्रीडम, राष्ट्रपति ट्रम्प करेंगे सम्मानित; 56 साल पहले 1600 मी. स्कूल रेस रिकॉर्ड 4 मिनट में पूरी की थी

अमेरिका के पूर्व धावक जिम रयुन (73) को देश के सर्वोच्च सम्मान मेडल ऑफ फ्रीडम मिला। उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को इस अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। 3 बार के ओलिंपियन रयुन कांग्रेस की ओर से 10 साल सांसद भी रह चुके हैं। वे स्कूल समय में 1600 मीटर रेस के 3 मिनट और 59 सेकंड में पूरा करने वाले पहले रनर भी हैं।

रयुन ने 1964 में 17 साल की उम्र में 1600 मीटर रेस में रिकॉर्ड कायम किया था। 10 साल तक व्हाइट हाउस का प्रतिनिधित्व कर चुके रचुन ने 1968 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, यह गेम्स मैक्सिको सिटी में हुए थे।

रयुन अमेरिका के बेहतरीन रनर में से एक
व्हाइट हाउस ने कहा कि रयुन अमेरिका के सबसे बेहतरीन रनर में से एक हैं। यह मेडल ऑफ फ्रीडम सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिकी सुरक्षा, राष्ट्र हितों, विश्व शांति या राष्ट्रीय संस्कृति-सभ्यता के लिए बेहतरीन काम किया हो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जिम रयुन ने 1968 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, यह गेम्स मेक्सिको सिटी में हुए थे।