हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3,023 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 471% की बढ़ोतरी हुई है। यानी पिछले साल के समान तिमाही के मुकाबले यह करीब 6 गुना बढ़ा है। एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कंपनी को 529 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1,18,410 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू जनरेट किया है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 0.35% की मामूली बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी ने 1,17,986 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। एक साल में 23% चढ़ा हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर तिमाही नतीजों से पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर गुरुवार (23 जनवरी) को 2.34% की गिरकर 361.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 10.44% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 12.34% गिरा है। जबकि, बीते 6 महीने में इसमें 4.31% और एक साल में 23.10% की तेजी रही है।