साउथैम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने परमेजबान इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स (10) और डॉम सिबली (5) रन बनाकर नाबाद हैं। अभी भी इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 204 रन के जवाब मेंपहली पारी में 318 रन बनाए।वेस्टइंडीज के लिएक्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। यह इस सीरीज में किसी बल्लेबाज की पहली फिफ्टी है।
इसके अलावाशेन डाउरिच ने भी अर्धशतक लगाया। यह इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के किसी विकेटकीपरका पहला अर्धशतक है। उन्हेंइंग्लैंड के कप्तानबेन स्टोक्स ने आउट किया। स्टोक्स ने पारी में कुल 4 विकेट लिए। उन्होंनेशेन डाउरिच (61), क्रैग ब्रैथवेट (65), जेसन होल्डर (5) और अल्जारी जोसेफ(18) को आउट किया।
स्टोक्स ने टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए
इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। स्टोक्स सबसे तेज 4 हजार रन और 150 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बने। उन्होंने 64 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया।उनसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तानगैरी सोबर्स हैं। सोबर्स ने 63 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।स्टोक्स के अलावा जेम्स एंडरसन ने तीन और डॉम बेस ने दो विकेट लिए।
##
दूसरे दिन खराब रोशनी के कारणखेल जल्दी खत्म करना पड़ा था।इसकी भरपाई के लिए आज आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया था।
होल्डर सीरीज में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
इससे पहले, दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम कल के 35 रन पर 1 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए 204 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।
होल्डर साल 2000 के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे कप्तान बने थे। उन्होंने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इससे पहले रंगना हेराथ (श्रीलंका), शॉन पोलाक (दक्षिण अफ्रीका) और शाकिब उल हसन( बांग्लादेश) ऐसा कर चुके हैं।
हेराथ ने बतौर कप्तान 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 रन देकर 8 विकेट लिए थे। पोलाक ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 30 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं, हसन ने 2 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
होल्डर बतौर कप्तान 7 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके
इसके अलावा होल्डर बतौर टेस्ट कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। वे अब तक 56 पारी में 7 बार पांच विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे इमरान खान(12), रिची बेनो (9) औरबिशन सिंह बेदी(8) बार पांच विकेट ले चुके हैं।
पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।