तुर्किये की राजधानी अंकारा में बुधवार को एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर हमला हुआ है। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है। साथ ही कई घायल भी हुए है। तुर्किये के गृहमंत्री आली यरलीकाया ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। ये अभी तक साफ नहीं है कि हमले के पीछे कौन था। हमलावर एक टैक्सी में पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने बम ब्लास्ट किया और फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर सुरक्षा बलों, एम्बुलेंसों और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों को भेजा गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस कंपनी में करीब 15 हजार लोग काम करते हैं। खबर अपडेट हो रही है…