तेज आंधी के साथ 7 एमएम बारिश से रात का तापमान 8 डिग्री लुढका

पिछले कई दिनों से उमस व गर्मी से बेहाल लोगों को रविवार अलसुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने काफी हद तक राहत दिलाई। हालांकि आंधी व बारिश के बाद गुड़गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह ब्रेकडाउन हो गई। कई इलाकों में बिजली दोपहर बाद तक भी सुचारु नहीं हो पाई, जिससे लोगों को पेयजल के लिए भी परेशानी उठानी पड़ी। करीब एक घंटे में गुड़गांव में सात एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक लुढक कर 21.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं बारिश के बाद अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस तक कमी आई और लोगों ने पसीने बहाने वाली गर्मी से राहत महसूस की।

दिल्ली एनसीआर सहित करीब पूरे हरियाणा में रविवार सुबह बारिश हुई, जिससे गर्म हवाओं से राहत मिली है। हालांकि दिल्ली व प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले गुड़गांव में बारिश कम हुई। रोहतक जिला में 47.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह गुड़गांव से लगते दिल्ली के पालम क्षेत्र में भी 48.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि गुड़गांव में मात्र सात एमएम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानिक डा. कुलदीप का कहना है कि आने वाले चार दिन हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस कमी आएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today