तेलंगाना CM की आलोचना पर 2 महिला यूट्यूबर गिरफ्तार:पुलिस बोली- वीडियो अपमानजनक, हमारे पास सबूत कि विपक्ष ने उन्हें पैसे दिए

हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना करने वाले दो महिला यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के स्टेट सेक्रेटरी की शिकायत पर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस पी विश्वप्रसाद ने बताया कि वीडियो फरवरी में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मुख्यालय में शूट हुआ। इसे बजट सत्र से ठीक पहले 10 मार्च को सीएम का अपमान करने और बदनाम करने की प्लानिंग के तहत जारी किया गया। वीडियो का कंटेंट अश्लील और अपमानजनक है। आरोपी फेम और व्यूज पाने के लिए इसे बार-बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। हमारे पास सबूत हैं कि उन्हें इसके लिए BRS से पैसे मिले थे। हम हर पहलू की जांच करेंगे। अब पूरा मामला समझिए…
पुलिस ने बताया कि मामला BRS मुख्यालय में शूट हुए एक अपमानजनक वीडियो से जुड़ा है। इसमें यूट्यूब चैनल पल्स डिजिटल न्यूज नेटवर्क की मैनेजिंग डायरेक्टर रेवती पोगदंडा और सहयोगी तन्वी यादव को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया था कि एक्स पर एक वीडियो प्रचारित हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक बातें की जा रही हैं। वीडियो में पल्स न्यूज का एक व्यक्ति किसी का इंटरव्यू ले रहा है। इस तरह की पोस्ट से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। यूट्यूबर ने राहुल से पूछा- यही आपका लोकतंत्र है
गिरफ्तारी से पहले रेवती ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने कहा- पुलिस मेरे दरवाजे पर है। वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। रेवंत रेड्डी मुझ पर और मेरे परिवार पर दबाव डालना चाहते हैं। मुझे धमकाना चाहते हैं। महिला यूट्यूबर्स के वकील जक्कुला लक्ष्मण ने बताया- दोनों को अपना काम करने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने एक आम आदमी का इंटरव्यू लिया जो सरकार से नाराज था और इसे अपने चैनल पर दिखाया। इससे पहले रेवती ने मंगलवार दोपहर अपने एक्स हैंडल पर कांग्रेस की FIR का एक हिस्सा शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया था। उन्होंने राहुल से पूछा- क्या यही वह लोकतंत्र है जिसकी आप बात करते हैं। क्या यह संविधान का हिस्सा है। प्लीज पहले अपनी सरकार को अनुच्छेद 19 सिखाएं। अपनी राय रखना अपराध कैसे हो सकता है। अगर आप 60-70 साल के आदमी की की बात बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो मुझे आप पर दया आती है। ————————————————— तेलंगाना की राजनीति से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… तेलंगाना CM बोले- मोदी जन्म से OBC नहीं, भाजपा विधायक ने कहा- रेवंत वही बोलते, जो राहुल कहते हैं भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पीएम मोदी की जाति पर दिए बयान को लेकर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी की आलोचना की। उन्होंने कहा- “रेवंत वही बोलते हैं जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी उन्हें भेजते हैं। रेवंत ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी। पूरी खबर पढ़ें…