थ्रोबैक फोटो के साथ फराह ने गीता कपूर को जन्मदिन की बधाई दी, बोलीं- इसने मेरे अंदर की मां को बाहर निकाला था

फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर गीता कपूर रविवार को 47 साल की हो गईं। इस मौके पर उनकी दोस्त और कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी। उन्होंने बताया कि गीता ने उनके अंदर की मां को बहुत पहले ही जगा दिया था।

गीता को विश करते हुए फराह ने लिखा, ‘हम दोनों जब दुबले-पतले थे तब से साथ हैं, हालांकि हमारा फेविकोल से कोई लेना-देना नहीं है। जन्मदिन की बधाई गीता कपूर… तुमने मेरे बच्चे होने से पहले ही मेरे अंदर की मां को बाहर निकाल दिया था। लव यू बेबी #majorthrowback #life #chandivalistudio’ वहीं इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, ‘हैपी बर्थडे मेरा पहला बच्चा गीता कपूर।’

फोटो में बेहद दुबली दिखीं दोनों

अपनी पोस्ट के साथ फराह ने जो फोटो शेयर किया, उसमें वे और गीता साथ-साथ अपने चेहरे पर हाथ रखे हुए खड़ी दिखाई दे रही हैं। खास बात ये है कि इस फोटो में दोनों बेहद दुबली-पतली नजर आ रही हैं। फराह के हैशटैग के मुताबिक ये फोटो मुंबई के चांदीवली स्टूडियो का है।

गीता कपूर बोलीं- लव यू मम्मा

फराह की पोस्ट को देखने के बाद गीता ने भी उन्हें मां कहकर पुकारा। उन्होंने लिखा, ‘आपको भी ढेर सारा प्यार मम्मा.. ‘ बता दें कि गीता का जन्म 5 जुलाई 1973 को हुआ था। वे कोरियोग्राफर होने के अलावा वे डांस इंडिया डांस, डांस के सुपरस्टार्स, इंडिया के मस्त कलंदर, डांस प्लस जैसे शो में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।

अन्य सेलेब्स ने भी दी बधाई

फराह की पोस्ट पर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, सोनम कपूर, मलाइका अरोरा, जैकलीन फर्नांडीस, आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे और अमृता राव समेत अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए गीता कपूर को जन्मदिन की बधाई दी।

सोनम कपूर ने लिखा- आप दोनों को प्यार… उन्होंने मेरा पहला गाना कोरियोग्राफ किया था… हैपी हैपी बर्थडे गीता कपूर।
अनिल कपूर ने लिखा- आप दोनों बहुत अच्छी और सेक्सी लग रही हैं।
ऋतिक रोशन ने लिखा- हे भगवान, सबसे प्यारा फोटो।

मलाइका, अनिल कपूर और अदिति राव हैदरी के कमेंट्स।

अमृता राव ने फराह को दी गुरु पूर्णिमा की बधाई

हैपी गुरू पूर्णिमा फराह, तुम किसी भी छात्र के लिए सबसे अच्छी गुरु हो। तुम उत्साहवर्धन करती हो, आत्मविश्वास जगाती हो और इसलिए सबसे अच्छा निकालकर लाती है, जैसा कोई और नहीं कर सकता। यदि एक महिला ने मुझे कई स्तरों से भी अधिक में प्रेरित किया है, मेरे सबसे प्रभावशाली सालों में तो वो तुम हो।

अमृता राव और प्रीति झंगियानी ने भी कमेंट किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फराह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मैसेज लिखकर गीता को जन्मदिन की बधाई दी।