नचौली गांव में दबंगों ने एक घर में घुस महिला और लड़कियों पर रॉड व तलवार से हमला कर दिया। इन्होंने घर में खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ दिया। इन पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार हैं। नचौली निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शाम करीब छह बजे उनके घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था।
तभी गांव के हेमचंद, महेश, राजीव, सुभाष, वरुण, मनवीर, भूपेंद्र, मनजीत, दिनेश उर्फ बब्बी रॉड, तलवार और हथियार लेकर घर में घुस आए। इन्होंने महिला और उनकी बेटियों पर हमला कर घायल कर दिया। उक्त लोगों ने उनकी तीन बेटियों के साथ छेड़छाड़ भी की। इतना ही नहीं घर में खड़ी दो कार पर रॉड व तलवार से वार कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।
किसी तरह बचकर बेटी ने पुलिस को 100 नंबर पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का बीके अस्पताल में मेडिकल कराया। महिला की शिकायत पर भूपानी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है।