दामाद ने सुपारी देकर अपने साथियों से कराई थी हत्या

डेढ़ वर्ष पूर्व फाजिलपुर झाड़सा गांव में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दामाद समेत दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दामाद ने खुलासा किया कि पत्नी के साथ झगड़ा होने पर उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी। इस रंजिश को लेकर एक करोड़ की सुपारी देकर बदमाशों से ससुर की हत्या करवा दी थी।

एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 26 जनवरी 2019 को फाजिलपुर झाड़सा गांव निवासी हरपाल की दो बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना के बाद पुलिस जांच में उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता प्लॉट से घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बाइकों पर आए बदमाशों ने बहाने से पिताजी को रोका और गोली मारकर फरार हो गए। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र हुड्डा को गुरुवार देर रात को मिली सूचना के आधार पर मोकलवास-पचगांव रोड पर केएमपी के पास से तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today