दिन में दो अशुभ योग और उत्तराषाढ़ नक्षत्र फिर भी 12 में से 8 राशियों के लिए फायदे का रह सकता है समय

सोमवार, 6 जुलाई को दिन में दो अशुभ योग होने के बावजूद 12 में से 8 राशियों के लिए दिन काफी फायदेमंद रह सकता है। दिनभर वैधृति और रात को 9 बजे के बाद विषकुंभ नाम का अशुभ योग शुरू हो जाएगा। चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। उत्तराषाढ़ नक्षत्र होगा। 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अजय भाम्बी से।

  • मेष (Aries)

पॉजिटिव – संपत्ति तथा बंटवारे से संबंधित मतभेद चल रहे हैं तो वे किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। अधिकतर समय किसी बात को गहराई से जानने में लगेगा। मैं सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
नेगेटिव – आज आपकी कोई गुप्त बात सार्वजनिक हो सकती है। जिसकी वजह से किसी घनिष्ठ मित्र से संबंधों में कटुता आ सकती है। किसी धार्मिक स्थल या अध्यात्म का सहारा लेने से मानसिक शांति प्राप्त होगी।
व्यवसाय – व्यावसायिक स्थल पर कोई परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। बीमा शेयर आदि जैसी आर्थिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी। साथ ही कुछ परेशानियां भी उत्पन्न हो सकती हैं।
लव – जीवन साथी से अपनी हर बात शेयर करें, समस्या का समाधान मिलेगा। साथ ही भावनात्मक रूप से स्ट्रांग होने में भी मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य – अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें। गला खराब हो सकता है।

भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9

  • वृष (Taurus)

पॉजिटिव – घर के बड़े बुजुर्गों की बातों का अनुसरण करें। उनका आशीर्वाद आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। साथ ही घर की साज-सज्जा व नवीन वस्तुओं की खरीदारी संबंधी कार्य भी संपन्न हो सकता है।
नेगेटिव – खर्चों की अधिकता के कारण घर का बजट बिगड़ सकता है। इस बात का ध्यान रखें। किसी संतान को मन मुताबिक रिजल्ट ना आने से कुछ टेंशन रहेगी। उसका मनोबल बनाकर रखना जरूरी है।
व्यवसाय – व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य बनी रहेगी। बहुत अधिक मुनाफा की उम्मीद नहीं है परंतु फिर भी जरूरतें पूरी होने में कोई कमी नहीं आएगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियो के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं।
लव – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बनाने का आप भरपूर प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य – आपको ऐसा प्रतीत होगा कि किसी की बुरी नजर लगी है। परन्तु आप शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1

  • मिथुन (Gemini)

पॉजिटिव – आज किसी काम के अचानक बन जाने से विजय हासिल करने जैसी फीलिंग रहेगी। समय आनंददायक व्यतीत होगा। साथ ही किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग आपके मनोबल में वृद्धि करेगा।
नेगेटिव – दोपहर बाद किसी योजना के विफल होने से कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से स्वभाव में गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा। किसी की गलत सलाह भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।
व्यवसाय – व्यवसाय में अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच प्रभाव बना रहेगा तथा व्यापार में उत्पादन की क्षमता में भी वृद्धि होगी। परंतु किसी प्रकार के माल की हानि होने की संभावना लग रही है, थोड़ा चैकन्ना रहें।
लव – जीवन साथी व परिवार के लोगों का पूरा सहयोग रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंध आपके व्यापार व धन दोनों की हानि करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य – अचानक से जोड़ों में दर्द या पेट में गड़बड़ी महसूस हो सकती है। गैस वाली चीजों के सेवन से बचें।

भाग्यशाली रंग: गहरा नीला, भाग्यशाली अंक: 7

  • कर्क (Cancer)

पॉजिटिव – आज जरूरतमंदो तथा बुजुर्गों की सेवा में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। समय में पॉजिटिव परिवर्तन आ रहा है। परिवार में किसी विवाह योग्य व्यक्ति के लिए अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा।
नेगेटिव – घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता उत्पन्न हो सकती है। साथ ही किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से धन संबंधी कोई नुकसान होने की भी संभावना है।
व्यवसाय – खर्चों के साथ-साथ आय की भी स्थिति बनी रहेगी इसलिए किसी प्रकार की चिंता ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए कुछ ट्रांसफर संबंधी काम बन सकते हैं जिसमें तरक्की भी निश्चित है।
लव – घर में खुशी का माहौल रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से संकट में पड़ सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य – पेट संबंधी कोई दिक्कत परेशान करेगी। हल्का तथा सुपाच्य भोजन ही ले।

भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 3

  • सिंह (Leo)

पॉजिटिव – आज किसी विशिष्ट कार्य के प्रति आपका समर्पण उस कार्य को पूरा करेगा। जिससे समाज में आपके योगदान व काम की बहुत अधिक प्रशंसा होगी। आप अपनी ऊर्जा व जोश को सकारात्मक दिशा में लगाएंगे।
नेगेटिव – किसी रिश्तेदार के साथ कोई कहासुनी हो सकती है। कुछ लोग जलन की वजह से आपकी साख घटाने की कोशिश करेंगे, सतर्क रहें। साथ ही अति आत्म विश्वास की स्थिति से बचें।
व्यवसाय – व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय उत्तम चल रहा है। मेहनत के अनुरूप ही फल मिलेंगे। अधीनस्थ कर्मचारी व सहयोगियों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखें।
लव – जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। उनकी देखभाल व घर के सहयोग में समय जरूर लगाएं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। फिर भी वर्तमान वातावरण की वजह से अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।

भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8

  • कन्या (Virgo)

पॉजिटिव – आज अचानक से कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपकी उन्नति में सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही आज आप अपनी बुद्धि बल द्वारा लाभ के नए मार्गों को पाने में सक्षम रहेंगे। अपने कर्म पर विश्वास बनाए रखें।
नेगेटिव – घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसकी वजह से कुछ चिंता का वातावरण बना रहेगा। साथ ही पैतृक संबंधी बंटवारे की बात भी उठ सकती है।
व्यवसाय – बच्चों तथा विद्यार्थियों से संबंधित व्यवसाय में अधिक ध्यान दें। इनमें उन्नति के नए-नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं। साझेदारी के व्यवसाय में अधिक मुनाफा रहेगा।
लव – व्यवसाय तथा घर में संतुलन बनाकर चलने से जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। साथ में घर में भी सुकून भरा वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बहुत अधिक दिमागी कार्य करने से थोड़ा सा तनाव रहेगा।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2

  • तुला (Libra)

पॉजिटिव – आज किसी प्रियजन से मुलाकात खुशी प्रदान करेगी तथा घर के वरिष्ठ व्यक्तियों से कोई मूल्यवान उपहार मिल सकता है। संतान का आपकी आज्ञा अनुसार व्यवहार करना आप को सुकून देगा।
नेगेटिव – अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। अकारण ही किसी से झगड़ा या झंझट उत्पन्न हो जाएगा जिसकी वजह से कोई लक्ष्य आपकी आंख से ओझल हो सकता है।
व्यवसाय – व्यवसायिक स्थल पर आपके प्रतिद्वंदी आपकी उन्नति को देखकर ईष्र्या की भावना रख सकते हैं। इसलिए ज्यादा दिखावे की प्रवृत्ति से बचें तथा अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखें।
लव – परिवार में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। परंतु जीवनसाथी का सेवा भाव घर में वातावरण को सामान्य बनाए रखेगा।
स्वास्थ्य – थकान और सुस्ती जैसी फीलिंग रहेगी और कुछ तनाव भी महसूस होगा।

भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6

  • वृश्चिक (Scorpio)

पॉजिटिव – आज आप अपने विचारों में कुछ परिवर्तन लाएंगे। घर के बड़े बुजुर्गों का अनुसरण करना आपके व्यक्तित्व मैं निखार लाएगा। साथ ही कुछ धार्मिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं।
नेगेटिव – जमीन-जायदाद के क्रय संबंधी योग बन रहे हैं। जिसके लिए ऋण लेना पड़ सकता है। परंतु परेशान ना हो समय रहते ऋण चुकता भी हो जाएगा। किसी भाई की वजह से कुछ तनाव की स्थिति रहेगी।
व्यवसाय – व्यवसायिक दृष्टि से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है। पार्टनर के साथ कोई धन संबंधी वाद विवाद होने की संभावना है। अतः थोड़ा सावधान रहें तथा पुराने मुद्दों को ना उठने दें।
लव – जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। विवाहेत्तर संबंध आपके परिवार में कुछ मुश्किलें उत्पन्न कर सकते हैं।
स्वास्थ्य – बहुत अधिक उत्तेजना या क्रोध की वजह से शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती हैं।

भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 4

  • धनु (Sagittarius)

पॉजिटिव – राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी काम में सफलता मिल सकती है। परिवार में आपकी इज्जत-मान बढ़ेगा। आप एक श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे। धर्म-कर्म के मामलों में भी रुचि रहेगी।
नेगेटिव – धन संबंधी निवेश में किसी प्रकार की कोई गलती हो सकती है। किसी को पैसा उधार ना दें। रुक-रुक कर वापिस मिलने की संभावना है। किसी पड़ोसी द्वारा घर में कोई गलतफहमी उत्पन्न की जा सकती है।
व्यवसाय – व्यवसायिक क्षेत्र में अभी काम करने की नीतियों को बदलने की आवश्यकता है। थोड़ा उस पर ध्यान लगाएं। यह परिवर्तन भविष्य में लाभदायक रहेगा।
लव – परिवार जनों का आपस में स्नेह बना रहेगा तथा जीवनसाथी को कोई उपहार देना वातावरण को और मधुर बनाएगा।
स्वास्थ्य – दांत का दर्द परेशान कर सकता है। लापरवाही ना करें और डॉक्टर से परामर्श लें।

भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 5

  • मकर (Capricorn)

पॉजिटिव – समय व्यस्तता वाला है। परंतु आप सही कार्य करके अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले योजना अवश्य बनाएं। घर में परिवर्तन संबंधी भी कुछ कार्य संपन्न होने वाला है।
नेगेटिव – कहीं से कोई दुखद समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से तनाव रहेगा। साथ ही उसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। अपना मनोबल बनाकर रखें।
व्यवसाय – व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी। परंतु आज कोई नया निर्णय ना ले और वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर ध्यान दें। साथ ही पैसे का लेनदेन ना करें।
लव – अविवाहितों के लिए मनोनुकूल रिश्ते आने से प्रसन्नता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य – घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत आ सकती है। परंतु ज्यादा परेशान होने वाली कोई बात नहीं होगी।

भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 3

  • कुम्भ (Aquarius)

पॉजिटिव – आज किसी समारोह के आयोजन में जाने से मन में खुशी रहेगी। संतान संबंधी भी कोई समस्या हल करने में आप सक्षम रहेंगे। इस समय पर स्थितियां धनदायक चल रही है उनका उपयोग करें।
नेगेटिव – दूसरों की बातों में आने की अपेक्षा अपने निर्णयों को सर्वोपरि रखें। अन्यथा किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। साथ ही क्रोध की स्थिति से भी बचें।
व्यवसाय – व्यवसाय में कोई आर्डर या डील रुक सकती है। परंतु अपने संपर्क सूत्रों का उपयोग करके आप उसे वापस पाने में सक्षम होंगे, इसलिए हिम्मत ना हारे।
लव – घर-परिवार में आप समय नहीं दे पाएंगे। परंतु परिवार के लोग आपकी स्थिति को समझेंगे और सहयोग भी करेंगे।
स्वास्थ्य – चल रही किसी बीमारी संबंधित रिपोर्ट्स ठीक आने से सुकून मिलेगा तथा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8

  • मीन (Pieces)

पॉजिटिव – सपने साकार करने का समय है। बुजुर्गों के मार्गदर्शन से मुश्किल राह आसान होगी। धैर्य पूर्वक किए गए कार्यों का नतीजा भी शुभ मिलेगा। धन लाभ होगा पर धीमी गति से।
नेगेटिव – काम को टालने की प्रवृत्ति नुकसान दे सकती है। परंतु जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद भी उठ सकता है। धैर्य बनाकर रखें, जल्दी ही हल निकलेगा।
व्यवसाय – कोशिश करके अपने आर्डर या काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें तथा किसी नए काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी स्टडी कर ले। वह काम आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
लव – अधिक व्यस्तता के बावजूद पति-पत्नी के संबंधों में भावनात्मक लगाव बना रहेगा। साथ ही मनोरंजन संबंधी कोई कार्यक्रम भी बनेगा।
स्वास्थ्य – छाती संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो सकती है। ब्लड प्रेशर तथा हृदय रोगी अपना ध्यान रखें।

भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dainik rashifal in hindi Two inauspicious yoga and Uttarashdha constellations in a day can still be beneficial for 8 of the 12 zodiac signs