दिलजीत@41:गाने पर विवाद हुआ तो सरकार को शराबबंदी का चैलेंज दिया; 8 की उम्र में इश्क हुआ तो घर से भागे

हमारे देश में जितने भी स्टेट हैं अगर उन्हें सरकार ड्राई स्टेट घोषित कर देती है तो मैं अगले ही दिन से अपनी पूरी लाइफ में शराब पर गाने नहीं गाऊंगा दिलजीत दोसांझ ने 15 नवंबर 2024 को हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। कॉन्सर्ट से पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। जिसके बाद गुजरात कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी। दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर के तहत देश-दुनिया के 36 शहरों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं। उनके कॉन्सर्ट के 7 लाख 42 हजार टिकट बिके हैं। नए साल के मौके पर जब वे PM मोदी से मिले तो पीएम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे लोगों का दिल जीत लेते हैं। सिंगर दिलजीत आज 41 साल के हो गए हैं। उनके बर्थडे पर जानेंगे साधारण परिवार से मशहूर सिंगर बनने तक का सफर। साथ ही जानेंगे दिलजीत का बिंदास सिंगिंग अंदाज और उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में। बचपन का नाम दलजीत बदलकर दिलजीत किया दिलजीत की लाइफ काफी मुश्किलों से भरी थी। परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। दिलजीत पढ़ने-लिखने में ठीक नहीं थे, तो गायिकी की ओर रुझान बढ़ा। दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के गांव दोसांझ कलां में हुआ। दिलजीत का बचपन का नाम दलजीत सिंह था। उन्होंने नाम बदल कर दिलजीत कर लिया और नाम के पीछे गांव का नाम दोसांझ जोड़ लिया। हाल ही में पीएम मोदी ने भी दिलजीत के नाम की तारीफ की थी। दिलजीत के पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज में कर्मचारी थे, तो मां सुखविंदर हाउसवाइफ। 8 साल की उम्र में लड़की को प्रपोज किया, शिकायत हुई दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बचपन से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने 8 साल की उम्र में घर से भागने की कोशिश की थी। दिलजीत ने कहा था, “स्कूल टाइम में मुझे एक लड़की पसंद थी और दोस्तों के कारण मैंने उससे कह दिया था कि तेरी मेरी शादी होगी। उस लड़की ने टीचर से शिकायत कर दी। जिसके बाद टीचर ने मुझसे पेरेंट्स को लाने के लिए कहा था। मुझे लगा अब दुनिया खत्म हो गई इसलिए मैंने घर से भागने की कोशिश की थी। इस वक्त मैं 8 साल का था।” कई रिपोर्ट्स में दावा है कि दिलजीत की शादी संदीप कौर से हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है। हालांकि दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया था। हालांकि अक्सर दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप और अफेयर्स के बारे में बात करने से कतराते हैं। 11 की उम्र में माता-पिता ने जबरन दूर भेज दिया सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जब 11 साल के थे, तभी उन्हें मामा के घर लुधियाना भेज दिया गया था। दिलजीत मामा के साथ शहर नहीं जाना चाहते थे। वे पेरेंट्स के साथ गांव की सरजमीं पर ही रहना चाहते थे, लेकिन किसी ने उनसे यह नहीं पूछा कि उन्हें लुधियाना जाना है या नहीं, बस भेज दिया। इसी का नतीजा है कि उनके और पेरेंट्स के बीच दूरी आ गई, जो आज भी कहीं ना कहीं है। यह सारी बातें खुद दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादी के पॉडकास्ट में शेयर की थीं। गुरुद्वारे में संगीत सीखा, वहीं गाना शुरू किया दिलजीत ज्यादा पढ़ नहीं पाए थे। उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक पढ़ाई की थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वे आगे नहीं पढ़ पाए। वे अक्सर गुरुद्वारे में कीर्तन सुनते थे। लिहाजा आगे का रास्ता नहीं दिखने पर उन्होंने गायिकी को ही करियर के तौर पर चुन लिया। उन्होंने लुधियाना के गुरुद्वारे में शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली और कीर्तन करने लगे। कीर्तन करते दिलजीत की आवाज सबको अच्छी लगती तो लोगों ने उन्हें बाहर गाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद गुरुद्वारे से दिलजीत बाहर निकलकर शादी-समारोहों में गाने लगे। इसी तरह गाते-गाते वे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंच गए। पहला म्यूजिक एल्बम और फिल्म दोनों फ्लॉप आज दिलजीत भले ही म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार हैं, लेकिन उनका पहला म्यूजिक एल्बम फ्लॉप हो गया था। उनकी पहली फिल्म द लॉयन ऑफ पंजाब भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। हालांकि 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का एक गाना ‘लक 28 कुड़ी दा’ काफी हिट हुआ, आज भी ये गाना यंगस्टर के बीच फेमस है। इसी गाने से दिलजीत को पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन पहली ही फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद दिलजीत ने फैसला कर लिया कि वो अब फिल्मों में काम नहीं करेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा था, “मेरी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म शूट हो गई थी। तब मैंने सोचा था कि अब फिल्म नहीं करूंगा, गाने ही ठीक हैं, लेकिन दूसरी फिल्म हिट हो गई, फिर मुझे लगा कि ये भी ठीक है।” शो में जाने के पैसे नहीं थे, दोस्त से 150 रुपए उधार मांगे दिलजीत को करियर के शुरुआती समय में आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ा था। उनके पास एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के भी पैसे नहीं होते थे। एक पुरानी बातचीत में दिलजीत ने किस्सा शेयर करते हुए कहा था, ‘मुझे चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में जाना था और मेरे पास वहां जाने तक के लिए पैसे नहीं थे। तब मेरे बचपन के दोस्त तजिंदर सिंह कोहली ने मुझे वहां जाने के लिए 150 रुपए दिए थे।’ दिलजीत ने अपनी सफलता के बाद भी कोहली की दोस्ती को नहीं भुलाया और उन्हें हमेशा अपने साथ रखा। बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू किया करियर में आगे बढ़ते हुए दिलजीत बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर आए। उन्होंने फिल्म तेरे नाल लव हो गया के लिए गाना गया। फिर उन्होंने और भी फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी। इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम किया। साल 2016 में अपनी पहली हिन्दी फिल्म उड़ता पंजाब में अपने रोल के कारण चर्चा में भी आए। इसमें उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया। पहली ही हिंदी फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। बॉलीवुड में काम करने के लिए शर्त- पग नहीं उतारूंगा दिलजीत ने बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर कहा था- ‘मुझसे ये तक कहा गया था कि पग बांधने वाला बॉलीवुड में हीरो नहीं बन सकता। लोग कहते थे कि पग वालों को बॉलीवुड में हीरो का रोल नहीं मिल पाएगा। मैंने सोचा अगर ऐसा है तो कोई बात नहीं, मैं फिल्म नहीं करूंगा, लेकिन फिर खुद मेरे पास फिल्म का ऑफर आ गया।’ इंग्लिश नहीं आती थी, वोग मैगजीन को इंटरव्यू नहीं दे पाए दिलजीत कई बार बता चुके हैं कि उन्हें इंग्लिश बिल्कुल नहीं आती है। वो काफी बार इंग्लिश सीखने की कोशिश भी कर चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए। एक इंटरव्यू में दिलजीत ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि इंग्लिश भाषा के कारण फिल्म गुड न्यूज के लिए वोग मैगजीन के साथ इंटरव्यू नहीं कर पाए थे। दिलजीत ने मजेदार अंदाज में आगे कहा- ‘मैं तो हैरान ही हो गया जब उन्होंने सिर्फ एक फोटोशूट के लिए मुझे लंदन बुलाया, फोटोशूट तो कहीं भी हो सकता था, लेकिन वहां वन टू वन इंटरव्यू था वो भी इंग्लिश में इसलिए मैं तो चुपचाप साइड होकर वहां से निकल गया था। मैंने न वोग को इंटरव्यू दिया, न फोटोशूट कराया।’ कॉन्ट्रोवर्सी- 1 साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत और कंगना के बीच ट्विटर वॉर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को खूब सुनाई थी। पूरा विवाद कंगना की एक पोस्ट से शुरू हुआ था। एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान बठिंडा की एक बुजुर्ग महिला महिंदर कौर की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शाहीन बाग आंदोलन की बिलकिस दादी बताया था। जवाब में दिलजीत ने ट्वीट कर उन्हें खूब सुनाई थी। कॉन्ट्रोवर्सी – 2 जून 2020 में दिलजीत दोसांझ तब भी विवादों में आए थे जब कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने उनके गाने रंगरूट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये गाने खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उनके खिलाफ देशद्रोह की शिकायत करने की अपील की थी। इसके जवाब में दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो जारी कर कहा था- ‘जिस गाने पर आपत्ति जताई जा रही है, वो साल 2014 की फिल्म पंजाब 1984 का है। इस फिल्म और उसके गानों को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी थी। अगर इसमें कोई आपत्तिजनक बात होती तो सेंसर बोर्ड पास क्यों करता? मैं भारत में टैक्स देता हूं और हमेशा भारत के साथ खड़ा हूं। कॉन्ट्रोवर्सी – 3 दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाटी टूर के तहत 8 दिसंबर 2024 को इंदौर में कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान उन्होंने एपी ढिल्लों और करण औजला को उनके भारत टूर को लेकर बधाई दी थी। दिलजीत ने कहा था कि मेरे दो और भाइयों एपी ढिल्लों और करण औजला ने भी देश में टूर शुरू किया है। देश में अब इंडिपेंडेंट म्यूजिक का समय शुरू हो चुका है। दिलजीत के इस बयान को लेकर एक तरफ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की, तो वहीं दूसरी तरफ एपी ढिल्लों ने इसको लेकर तंज कसा। एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत के बयान को लेकर रिप्लाई किया और कहा कि मैं दिलजीत भाई से एक छोटी सी बात कहना चाहूंगा कि पहले मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो। कॉन्ट्रोवर्सी – 4 दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में 14 दिसंबर 2024 को एक कॉन्सर्ट होना था। कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिख दी, जिसके बाद विवाद छिड़ गया था। इस पर सिंगर ने सफाई देते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ‘अगर किसी एक ट्वीट में पंजाब के साथ झंडा लगाना रह गया तो साजिश। बेंगलुरु इवेंट के एक ट्वीट में मेंशन करना रह गया था तो विवाद छिड़ा। अगर पंजाब को ‘Panjab’ लिखा तो साजिश। पंजाब को चाहे ‘Punjab’ लिखें या ‘Panjab’, पंजाब तो हमेशा पंजाब ही रहेगा।’ कॉन्ट्रोवर्सी – 5 28 सितंबर 2024 को दिलजीत ने मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी एक पाकिस्तानी फैन को शूज गिफ्ट किए थे। दिलजीत के कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक लड़की स्टेज पर आती है, दिलजीत ऑटोग्राफ देकर उन्हें शूज देते हैं। उसके बाद पूछते हैं आप कहां से हैं? लड़की जवाब में कहती है पाकिस्तान से, उसके बाद दिलजीत कहते हैं- देखो हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हमारे लिए तो एक ही है। पंजाबियों के दिल में सभी के लिए प्यार है। ये सरहदें-बॉर्डर तो पॉलिटिशियंस ने बनाई हैं। पंजाबी बोलने वाले हों या पंजाबी बोली को प्यार करने वाले चाहें यहां हो या वहां हो, हमारे लिए सब एक हैं। जो मेरे देश इंडिया से आए हैं उनका भी स्वागत और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत। दिलजीत के इस बयान के बाद कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। कॉन्ट्रोवर्सी – 6 15 नवंबर 2024 को दिलजीत ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। कॉन्सर्ट से पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, जिसके बाद कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी कि अगर हर स्टेट में शराब बैन कर दी जाए तो वो कभी शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे। कॉन्ट्रोवर्सी – 7 14 दिसंबर 2024 को दिलजीत ने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया था। शो में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जुटी थी। दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान दर्जनों लोगों ने मार्केट में स्थित ठेके से शराब खरीदकर खुले में पी और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। बड़े से लेकर छोटे मुलाजिम लाइव शो के दौरान ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें शराब पीने से नहीं रोका। जबकि खुले में शराब पीने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती है। पुलिसकर्मियों का ध्यान केवल दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम पर था। जिस पर दिलजीत ने कहा- हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट तय करना चाहिए। मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। दिलजीत कहते हैं कि लाइव शो के हिसाब से उनका सेट डिजाइन नहीं किया गया। वे चाहते हैं कि उनका सेट बीच में हो और उनके फैंस उनके चारों तरफ हों। जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक वे भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। कॉन्ट्रोवर्सी – 8 दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी 26 अक्टूबर से शुरू हुआ, उनके साथ कई कंट्रोवर्सी हुई। एक जगह पर उन्हें शराब के जिक्र वाले गीतों को गाने से रोका गया। दिलजीत को नोटिस भेजा गया। इसके अलावा ये भी खबर थी कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक हो रहे हैं। इस पर दिलजीत ने भी जवाब दिया था, ‘देश में कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं और कह रहे हैं कि मेरे कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। इसमें मेरा क्या कसूर है? अगर आप 10 रुपए में टिकट खरीदकर 100 रुपए में बेचते हैं तो इसमें कलाकार की क्या गलती है? पीएम ने की दिलजीत की तारीफ इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दिलजीत ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सिंगर ने अपना दिल-लुमिनाटी टूर खत्म होने के बाद पीएम से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने दिलजीत से काफी बातचीत भी की। दिलजीत की पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कॉन्सर्ट की 7 लाख से ज्यादा टिकट बिकी दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि दिल लुमिनाटी टूर की कितनी टिकट बिकी हैं। वर्ल्ड वाइड दिलजीत के कॉन्सर्ट की 7 लाख 42 हजार टिकट सेल हुई हैं। इसमें से इंडिया में सिंगर के कॉन्सर्ट की कुल 3 लाख 30 हजार टिकट बिकी हैं। दिल लुमिनाटी टूर के दौरान सिंगर ने इंडिया के 12 शहरों में परफॉर्मेंस दी। दिलजीत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स दिलजीत दोसांझ 23 जनवरी 2026 को फिल्म बॉर्डर- 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म की जानकारी दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 1997 में रिलीज हुआ था। साथ ही दिलजीत अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म नो एंट्री 2 में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी दिखेंगे। इसका पहला पार्ट साल 2005 में रिलीज हुआ था।