दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है होटल-उद्योग, हर सहायता प्रदान करेगी सरकार : जैन

होटल और उद्योग दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इन्हें हर संभव सहायता दिल्ली सरकार प्रदान करेगी। यह बात गुरुवार को दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें बिजली के फिक्स चार्ज में 50 फीसदी छूट के लिए आभार जताने आए दिल्ली के होटल, जिम, गेस्ट हाउस व औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कही। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए होटल उद्योग खोलना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम था। दिल्ली में होटल आय और पर्यटन के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। जब दिल्ली में कोरोना अपने चरम पर था, उस दौरान होटल संचालकों ने दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग किया और हमने उनके होटलों को अपने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए संबद्ध कर दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today