दिल्ली की बसों में ई-टिकटिंग सिस्टम का 3 दिन ट्रायल आज से

कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग बुधवार से डीटीसी व क्लस्टर बसों में ई-टिकटिंग सिस्टम को शुरू कर दिया है। रूट नंबर 473 की सभी क्लस्टर बसों में तीन दिवसीय ई-टिकटिंग सिस्टम का ट्रायल शुरू की गई है। इसके लिए परिवहन विभाग ने अनुरोध किया है कि इस दौरान इन बसों में चलने वाले यात्रियों को मोबाइल की मदद से टिकट प्राप्त करें। यात्री ई-टिकट लेने के लिए अपने मोबाइल पर चार्टर एप को डाउनलोड कर चढ़ने-उतरने वाले स्टाप का चुनाव करे।

दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि यात्रियों और कंडक्टरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिल्ली सरकार अपनी बसों के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली (कॉन्टेक्टलेस टिकट सिस्टम) शुरू करने की योजना बना रही है। जिससे यात्रियों और कंडक्टरों के बीच टिकट या नकदी आदान-प्रदान रोककर कोरोना वायरस का फैलाव रोका जा सके। गहलौत ने बताया कि इसके लिए डिप्टी कमिश्नर (क्लस्टर) की अध्यक्षता में इसके समन्वय और कार्यान्वयन के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स में डीटीसी और डीआईएमटीएस के अधिकारियों के अलावा आईआईटी दिल्ली के रिसर्चर्स और एक्सपटर््स भी शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today