दिल्ली की CM प्रधानमंत्री से मिलीं:मोदी 8 मार्च को महिला सम्मान योजना लॉन्च कर सकते हैं; आतिशी ने CM से मिलने का समय मांगा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विकास को लेकर पार्टी मैनिफेस्टो और विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक CM ने महिला सम्मान योजना 8 मार्च से लागू करने की घोषणा की है। संभवत: PM के हाथों इसकी शुरुआत हो सकती है। इधर, दिल्ली में यमुना की सफाई का काम शुरू होने के बाद अब सड़कों पर पड़े कचरे को हटाने का काम शुरू हो गया है। CM रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को PWD और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। उन्होंने अफसरों से साफ पानी की सप्लाई, सड़कों की स्थिति और बिजली ठीक करने का निर्देश दिया था। वहीं, दिल्ली की पूर्व CM आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्‌ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन कैबिनेट की पहली मीटिंग में इस पर फैसला क्यों नहीं लिया गया। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 31 जनवरी को द्वारका में एक चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में सम्मान योजना पर मुहर लगाई जाएगी। महिलाएं खुद को ठगा महसूस कर रही हैं। भाजपा ने कहा है कि 8 मार्च से योजना लागू की जाएगी। विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से, लवली प्रोटेम स्पीकर होंगे दिल्ली में विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 27 फरवरी तक चलेगा। भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। वे निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा। भाजपा की ओर से विजेंद्र गुप्ता का स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम चर्चा में है। गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में 25 फरवरी को CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश होंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि AAP सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मंत्री इंद्राज सिंह बोले- वादें पूरे करने के लिए रोडमैप बन रहा
दिल्ली के मंत्री रवींद्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को कहा कि BJP राजधानी में अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है। ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- हमारे घोषणापत्र में जो भी काम किए जाने हैं उसके लिए एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है। आज दिल्ली के सभी सात मंत्री उन स्थानों पर जाएंगे जहां अभी भी काम बाकी है। इसी बीच PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिल्ली में बीजेपी सरकार के प्रयासों की सराहना की गई। वीडियो में कहा गया कि यमुना सफाई का कार्य सरकार के शपथ लेने से पहले ही शुरू हो गया था। मोहल्ला क्लिनिक में आयुर्वेदिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी
दिल्ली के हेल्थ एंड फैमिली मिनिस्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा- मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर जिस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा था, उस पर हमने बैठक में चर्चा की। जो मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली सरकार की जमीन पर हैं उन्हें बेहतर बनाने के लिए कन्वर्ट किया जाएगा। उनमें आयुर्वेदिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी। हम पिछली सरकार के दौरान हुई सभी गड़बड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल ने रेखा गुप्ता से मुलाकात की अन्ना हजारे ने केजरीवाल की शराब नीति पर उठाए सवाल
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने शराब की दुकानों को खोलना शुरू किया, तो जनता ने उन्हें इसके लिए कड़ा जवाब दिया। केजरीवाल को समाज के लिए आदर्श बनना चाहिए था लेकिन वह रास्ते से भटक गए।