दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है। मानसून दिल्ली पहुंच चुका है और बस लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है जिससे उमस और गर्मी से निजात पा सके। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में 30-50 किलोमीटर के आंधी के साथ हो सकती है हल्की बारिश से मानसून दस्तक देगा।
स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पालावत के अनुसार मानसून टर्फ शुक्रवार को दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र नारनौल तक पहुंच चुका है। अब यह दिल्ली के उत्तरी इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। इससे शनिवार को मौसम के करवट लेने की संभावना है। इस दौरान गरज वाले बादल बनने 30 से 50 किलोमीटर की आंधी चलने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।
दिल्ली में पहली बार दिखी इतनी साफ हवा
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान यह पहली बार दिखा कि इस गर्मी के दौरान मई और जून में गर्मियों में अक्सर हवा में दिखने वाला धूल गायब रही। आसमान भी बिल्कुल साफ दिखा। सीपीसी के इंडेक्स के मुताबिक इस बार खराब स्तर का प्रदूषण नहीं हुआ है पर दिल्ली में मानक के स्टैंडर्ड के अनुसार अच्छी नहीं हुई।