दिल्ली-घर में आग लगी, सेकेंड फ्लोर से कूदे 6 लोग:2 महिलाएं, 3 युवक और एक नाबालिग अस्पताल में भर्ती; गैस लीक होने से हादसा

दिल्ली के नांगलोई में सोमवार रात एक दोमंजिला घर में आग लग गई। दोनो मंजिल आग की चपेट में आ गए। इस दौरान कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। 6 लोगों ने बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर से कूदकर जान बचाई। हालांकि. उन्हें चोट आई है। सभी अस्पताल में एडमिट हैं। घायल लोगों में दो महिलाएं, तीन युवक और एक नाबालिग हैं। बताया जा रहा है ये हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ। घटना का वीडियो अब सामने आया है। हादसे से जुड़ी 2 तस्वीरें.. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। नीचे कुछ लोग खड़े हैं। तभी ऊपर से लोग कूदने लगते हैं। इस बीच नीचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक, आग लगने की सूचना सोमवार (17 फरवरी) रात 9:45 पर मिली थी। तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ————————————– हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… मध्य प्रदेश में दो कारें टकराईं, एक में आग लगी, जिंदा जला युवक: दो दोस्त कूदकर बाहर आए मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में दो कारें आपस में टकरा गईं। इनमें से एक में आग लग गई। कार सवार एक युवक जिंदा जल गया। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही वेन्यू कार टवेरा कार से पीछे से टकराई। फिर बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई। पढ़ें पूरी खबर…