दिल्ली चुनाव अपडेट्स:कांग्रेस ने AAP विधायक का ओडियो जारी किया, दावा- रिकॉर्डिंग में शराब घोटाला स्वीकारा; सिसोदिया पर भी लगाए आरोप

कांग्रेस ने गुरुवार को AAP के नरेला से विधायक शरद चौहान की 1.37 मिनट लंबी एक ओडियो रिकॉर्डिंग रिलीज की। कांग्रेस ने दावा किया- रिकॉर्डिंग में नरेला विधायक स्वीकार कर रहे हैं कि शराब नीति के जरिए AAP ने पैसा इकट्ठा किया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ओडियो में शरद कह रहे हैं कि जब शराब व्यापारी नायर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास शराब नीति लेकर आए, तो शरद ने उन्हें कहा कि ऐसा मत करो। इससे हर इलाके में शराब की दुकानें खुलेंगी। इस पर सिसोदिया ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि शरद ओडियो में कह रहे हैं कि अब पैसा पंजाब से आ रहा है। इससे पहले शराब की दुकानों से आता था। खेड़ा ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का घोटाला किया हो। दिल्ली की जनता इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली की जनता को शराब घोटाले का मैनेजर नहीं चाहिए। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…