AAP ने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा में AAP की प्रचार वैन पर हमला कर तोड़फोड़ आरोप लगाए। AAP ने हमले का वीडियो भी जारी किया है। इसको लेकर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि इस वीडियो में हमला करने वाले दो लोगों का नाम रोहित त्यागी और शैंकी हैं, ये वहीं है जिन्होंने 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला किया था। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP नेता जैसमीन शाह ने कहा- आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि भाजपा के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला किया है। जब तोड़फोड़ कर ली जाती है तो पुलिस वाला गुंडों से कहता है – अब जाओ, आपका काम हो गया। AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- जब रोहित और शैंकी ने केजरीवाल की गाड़ी पर हमला किया था, तभी दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर देती तो आज इनकी AAP की प्रचार वाली गाड़ी पर हमला करने की हिम्मत ना होती। दिल्ली की जनता इतनी जोर से झाड़ू का बटन दबाएगी कि अमित शाह को सीधा करंट लगेगा। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।