केजरीवाल की गाड़ी पर 18 जनवरी को हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- केजरीवाल पर हमला करने वाले 3 लोग प्रवेश वर्मा के सहयोगी थे। उन्हें बताना चाहिए कि वह ऐसे कुख्यात अपराधियों को क्यों बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामले दर्ज हैं। इसके जवाब में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- AAP पहले कहती थी कि वे अपने अपराधियों को विधानसभा नहीं भेजेंगे, लेकिन इस बार की AAP के उम्मीदवारों की लिस्ट में लगभग 60% कैंडिडेट आपराधिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट हैं। उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब से केजरीवाल को सैफ अली खान पर हमला करने वाले का नाम पता चला है, तब से वो चुप हो गए हैं। क्या इसलिए क्योंकि हमलावर उनके वोट बैंक से है, जिसे वो अपने पास रखना चाहते हैं? भंडारी ने कहा- केजरीवाल ने घुसपैठिए के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। कोरोना काल में रोहिंग्याओं को 10,000 रुपये बांटने वाले अमानतुल्लाह खान को चुनाव में टिकट दिया गया। इससे पता चलता है कि केजरीवाल की नीयत और नीति बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने की है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…