दिल्ली नर्सरी 2025-26 एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी:फरवरी में आएगी दूसरी लिस्ट; 14 मार्च को होंगे एडमिशन क्लोज

दिल्ली स्कूल की (प्री-स्कूल / नर्सरी/प्री-प्राइमरी/केजी/कक्षा 1) में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज 17 जनवरी को जारी की जाएगी। स्कूल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट के नंबरों के बेसिस पर अलॉटमेंट किया जाएगा। पेरेंट्स को 10 दिन का मिलेगा समय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद पेरेंट्स को अपनी क्वेरीज सॉल्व करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। इसमें पेरेंट्स अपने सवाल ईमेल के जरिए या सामने जाकर भी पूछ सकते हैं। उसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट के बाद का शेड्यूल 1,700 से ज्यादा स्कूल होंगे शामिल दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रोसेस में लगभग 1,741 प्राइवेट स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी के सॉवरेन स्कूल के प्रिंसिपल प्रतीक गुप्ता ने दिसंबर में कहा था, ‘इस साल हमें नर्सरी एडमिशन के लिए 2 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले, जो पिछले साल हुए रजिस्ट्रेशन से ज्यादा हैं। वेंकटेश्वर स्कूल प्रिंसिपल मनीषा शर्मा के मुताबिक, ‘इस साल हमें करीब 3,600 नर्सरी रजिस्ट्रेशन मिले हैं, जो पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा हैं।’ 25% सीटें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए रिजर्व प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़ा सेक्शन (EWS), डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25% सीटें रिजर्व होंगी। ऐसे बच्चों के लिए अलग से एक लिस्ट जारी की जाएगी। एडमिशन नोटिफिकेशन में दिल्ली डायरेक्टेरेट (DoE) ने कहा है कि एडमिशन से जुड़ा कोई भी डोनेशन दंडनीय अपराध है। ऐसा होने पर स्कूलों को मिलने वाले डोनेशन से दस गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में प्री-स्कूल और मेन स्कूल से जुड़ी क्लासेज के लिए एक ही एडमिशन प्रोसेस होगा। एडमिशन का पूरा प्रोसेस: एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 25 रुपए है। पेरेंट्स जिस स्कूल के लिए एडमिशन फॉर्म भरेंगे, उन्हें उस फॉर्म के 25 रुपए देने होंगे। ये पेमेंट ऑनलाइन मोड में है। एडमिशन एज लिमिट नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार साल से कम होनी चाहिए। केजी क्लास के लिए ये उम्र पांच साल से कम और क्लास फर्स्ट के लिए छह साल से कम होना जरूरी है। एडमिशन क्राइटेरिया नर्सरी एडमिशन में पैरेंट्स के लिए एक जरूरी क्राइटेरिया स्कूल से घर की दूरी भी है। इसके साथ ही सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, सिंगल गर्ल चाइल्ड, स्कूल में भाई-बहन होना या सिंगल पैरेंट्स होना भी एक जरूरी क्राइटेरिया है। नर्सरी एडमिशन में माइनॉरिटी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) और डिसएडवांटेज ग्रुप (DG) के लिए अलग क्राइटेरिया है। एडमिशन पॉइंट सिस्टम नर्सरी एडमिशन के लिए 100 पॉइंट सिस्टम अपनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग क्राइटेरिया के मुताबिक पॉइंट्स दिए जाते हैं। एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) डिसएडवांटेज ग्रुप (​​​​DG) के लिए ऐसे करें 2025 एडमिशन के लिए अप्लाई फरवरी में होगी सेकेंड लिस्ट जारी नर्सरी एडमिशन के लिए सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद भी यदि कैंडिडेट्स बचते हैं, तो तीसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। नर्सरी एडमिशन से जुड़े FAQ सवाल सवाल: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए क्या उम्र है? जवाब: DoE के मुताबिक, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (KG) और क्लास 1 में एडमिशन के लिए, 31 मार्च तक मिनिमम एज 3 साल, 4 साल और 5 साल होनी चाहिए। प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और क्लास 1 की मैक्सिमम एज 4 साल से कम, 5 साल से कम और 6 साल से कम है। सवाल: क्या प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी होगा? जवाब: एडमिशन फॉर्म के साथ प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं है और पैरेंट्स से रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर सिर्फ 25 रुपए देने होंगे। सवाल: नर्सरी एडमिशन 2025-26 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है? जवाब: सवाल: एडमिशन से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन से हैं? जवाब: पैरेंट्स (माता या पिता के नाम से बच्चे का नाम) के नाम से जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड सवाल: यदि शॉर्टलिस्टिंग के दौरान टाई हो जाए तो क्या होगा? जवाब: नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए अप्लाई के बीच टाई होने की स्थिति में, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का यूज करके या पैरेंट्स की मौजूदगी में ड्रॉ करके लॉटरी निकाली जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि ड्रॉ की वीडियोग्राफी की जाएगी और स्कूल इन फुटेज को अपने पास रखेगा। सवाल: क्या स्टूडेंट्स के लिए कोई छूट है? जवाब: क्लासेज की मिनिमम और मैक्सिमम एज में छूट एडमिशन के लिए 30 दिनों तक की आयु में दी जा सकती है। पैरेंट्स मैन्युअल अप्लाई के जरिए से एज में छूट मांगने के लिए स्कूल प्रमुखों या प्रिंसिपलों से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। ये खबर भी पढ़ें … NEET UG पेन और पेपर से होगा:NTA सिंगल डे-सिंगल शिफ्ट में परीक्षा लेगा; अभी तक डेट घोषित नहीं NEET UG परीक्षा इस साल भी पेन एंड पेपर मोड में होगी। NTA ने इसका नोटिस जारी कर दिया है। एग्‍जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगा। पिछले साल 23 लाख स्‍टूडेंट्स अपियर हुए थे। बता दें कि NTA ने अभी तक एग्‍जाम की डेट घोषित नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें.. माता-पिता के झगड़ों के चलते अकेले रहने का फैसला किया:ट्रैवल फोटोग्राफर थे प्रयागराज के IIT बाबा; 3 इडियट्स के फरहान जैसी कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘IITवाले बाबा’ या ‘इंजीनियर बाबा’ काफी वायरल हो रहे हैं। ये बाबा प्रयागराज महाकुंभ मेले में आए हुए हैं और लोग इनकी बातों से खासा आकर्षित भी हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें.